Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़शबरी नदी में फंसा युवक,,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,डोंगरगढ़ में नाला पार करते वक्त...

शबरी नदी में फंसा युवक,,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,डोंगरगढ़ में नाला पार करते वक्त बहा युवक:,मौत

बस्तर में आई बाढ़ से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.कई नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसी कड़ी में सुकमा जिले में सोमवार को बड़ी घटना सामने आई है. जहां नाडीगुफा तेलावर्ती इलाके में बहने वाली शबरी नदी का अचानक जलस्तर तेजी से बढ़गया ,जिसमें एक शख्स नदी को पार करते वक्त फंस गया. जिसके बाद शख्स ने बड़े पत्थर का सहारा लेकर अपनी जान बचाई लेकिन तेज बहाव के कारण नदी को पार ना कर सका.शख्स मदद के इंतजार में नदी के बीच में फसा हुआ है.नदी में शख्स के फंसने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है.नगर सेना के जवानों और पुलिस की टीम लगातार युवक को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है. लेकिन तेज बहाव और नदी में जगह-जगह बड़े पत्थरों के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है. युवक को सुरक्षित निकालने के लिए मोटर बोट का सहारा लिया जा रहा है.जवान रस्सी और लाइफ जैकेट के साथ नदी में उतरे हैं, ताकि किसी भी तरह हादसा ना हो.आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हैं और लगातार प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं.

मौके पर सुकमा पुलिस मौजूद ह. हालात का जायजा लेकर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा.फिलहाल युवक की जान बचाने के लिए लगातार जद्दोजहद जारी है और पूरा प्रशासन मौके पर डटा हुआ है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. रेस्क्यू टीम हर संभव प्रयास कर रही है कि युवक को सकुशल बाहर निकाला जा सके.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण शबरी नदी उफान पर है. जिसकी वजह से नदी किनारे बसे गांवों में खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना आवश्यकता नदी पार करने की कोशिश न करें और सुरक्षित स्थान पर ही रहें.दूसरी तरफ डोंगरगढ़ में उफनते नाले में बहने से एक युवक की मौत हो गई है । मिथिलेश वर्मा खैरागढ़ से लौटते समय ठाकुर टोला मार्ग से पैदल नाला पार कर रहा था। स्टॉप डैम पर चलते समय मिथिलेश का पैर फिसल गया। और तेज बहाव में बह गया। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन पानी की तेज रफ्तार के कारण कुछ नहीं कर पाए। 112 और मोहरा पुलिस की टीम ने खोजबीन शुरू की। कई घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया। इसी दौरान बारिश और डंगोरा डैम से पानी छोड़ने से नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments