बालोद-छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शराब के नशे में धुत कार ड्राइवर ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवती की हालत को देखते हुए उसे धमतरी रेफर किया गया है।
घटना बालोद के गंजपारा के पास की है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तेज रफ्तार कार स्कूटी सवार युवती को सामने से टक्कर मारते हुई दिखाई दे रही है।
आरोपी कार ड्राइवर गिरफ्तार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक इतने नशे में था और अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।