Monday, July 14, 2025
Homeखेलशुभमन गिल की शतकीय पारी बेकार, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश से हारी...

शुभमन गिल की शतकीय पारी बेकार, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश से हारी टीम इंडिया

एशिया कप 2023 में सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के लगाए. गिल के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह पांचवां शतक रहा.

एशिया कप 2023 में सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया. शुक्रवार (15 सितंबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था. इस टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 259 रन ही बना सकी.

भारतीय टीम की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के लगाए. गिल के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह पांचवां शतक रहा गिल के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. इसका खामियाजा भारतीय टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा.

आपको बता दें कि इस मुकाबले के नतीजे का कोई खास मायने नहीं था. भारत पहले ही रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका था, जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा. वहीं बांग्लादेशी टीम पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुकी थी. इसके चलते ही भारत ने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को रेस्ट दिया था.

भारत के ऐसे गिरे विकेट्स:

पहला विकेट- रोहित शर्मा 0 रन (2/1)
दूसरा विकेट- तिलक वर्मा 5 रन (17/2)
तीसरा विकेट- केएल राहुल 19 रन (74/3)
चौथा विकेट-ईशान किशन 5 रन (94/4)
पांचवां विकेट- सूर्यकुमार यादव 26 रन (139/5)
छठा विकेट- रवींद्र जडेजा 7 रन (170/6)
सातवां विकेट- शुभमन गिल 121 रन (209/7)
आठवां शार्दुल ठाकुर 11 रन (249/8)
नौवां विकेट- अक्षर पटेल 42 रन (254/9)
दसवां विकेट- मोहम्मद शमी 6 रन (259/10)
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरीबांग्लादेशी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 59 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. यहां से कप्तान शाकिब अल हसन और तौफीर हृदोय ने मिलकर पारी को संभाला. शाकिब और तौहीद के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई. शार्दुल ठाकुर ने शाकिब को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. वहीं तौहीद को शमी ने आउट किया

शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं तौहीद हृदोय ने 54 रनों की पारी खेली. हृदोय ने 81 गेंदों की पारी में 5 चौके और दो छक्के लगाए.तौहीद के लिए अर्धशतकीय पारी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही जो हाल में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पा रहे थे. बाद में पुछल्ले बल्लेबाज नसुम अहमद ने शानदार पारी खेलकर बांग्लादेश को आठ विकेट पर 265 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की.

नासुम ने 45 गेंद में 44 रन का योगदान दिया, जिसमें छह चौके और एक सिक्स शामिल था. सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और केएल राहुल ने अगर कैच लपक लिए होते तोबांग्लादेश की पारी पहले ही खत्म हो जाती. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो और शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रवींद्रजडेजा को एक-एक विकेट मिला.

बांग्लादेश के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- लिटन दास 0 रन (13/1)दूसरा विकेट- तंजीद हसन 13 रन (15/2)
तीसरा विकेट- अनामुल हक 4 रन (28/3)
चौथा विकेट- मेहदी हसन मिराज 13 रन (59/4)
पांचवां विकेट- शाकिब अल हसन 80 रन (160/5)
छठा विकेट- शमीम हुसैन 1 रन (161/6)
सातवां विकेट- तौहीद हृदोय 54 रन (193/7)
आठवां विकेट- नसुम अहमद 44 रन (238/8)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments