तिल्दा नेवरा.बलौदा बाजार विधानसभा सीट पर कांग्रेस द्वारा शैलेश नितिन त्रिवेदी को उम्मीदवार घोषित किए जाने से उनके समर्थकों में भारी हर्ष देखा गया ,त्रिवेदी के नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थक हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर शैलेश भैया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए स्टेशन चौक पर पहुंच गए और आतिशबाजी कर नाचते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी ।
शैलेश नितिन त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाए जाने से अब बलौदा बाजार में भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। कांग्रेस ने 15 सालों के बाद ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को टिकट दी है वहीं भाजपा ने लगातार चौथी बार कुर्मी समाज के व्यक्ति को टिकट दी है।कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में रहने वाले शैलेश नितिन त्रिवेदी की गांव से लेकर शहर के लोगों में अच्छी पकड़ भी है। स्टेशन चौक पर आतिशबाजी करते हुए कांग्रेसी नेता अजितेश शर्मा, देवदास टंडन, के कृष्णमूर्ति.नीरज राठी .प्रकाश मेघानी अनिल बत्रा.ओम ठाकुर. दुर्गेश नशीने.योगेंद्र साहू.रमेश तिवारी. सोनू निर्मलकर. सौरभ सिरमौर. योगेंद्र पटेल .ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर मुह मीठा कराया |कांग्रेसी नेता शिव अग्रवाल ने कहा कि शैलेश नितिन त्रिवेदी की जीत पक्की हो गई है उन्होंने कहा कि सरल सीधे सभा के शैलेश नितिन पंजे के निशान के साथ अपने व्यवहार और पहचान का भी फायदा मिलेगा..