Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़सीएम के खिलाफ फेक न्यूज चलाने वाला आरोपित राजस्थान से गिरफ्तार

सीएम के खिलाफ फेक न्यूज चलाने वाला आरोपित राजस्थान से गिरफ्तार

रायपुर। यूट्यूब पर व्यूज और लाइक बढ़ाने के लिए फेक न्यूज चलाने वाले एक आरोपित को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपित राजेन्द्र कुमार स्वामी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के खिलाफ भी फेक न्यूज़ चलाई थी। जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शान्तनु झा ने करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। वहीं अब आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

दरअसल, एनएसयूआई रायपुर के जिलाध्यक्ष शान्तनु झा ने बताया कि 28 मई 2023 को रात लगभग 9 बजे के करीब यूट्यूब पर एक फजऱ्ी ख़बर फैलाई जा रही थी। जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास से 2000 रुपये के करोड़ों नोट बरामद होने के साथ ही अन्य नेताओं के पास से भी इस तरह की रकम बरामद होने की खबर दी जा रही थी। इस तरीके से इंटरनेट मीडिया आदि में उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही थी।

इसके विरोध में शांतनु झा और एनएसयूआई के अन्य सदस्य सिविल लाइन थाने पहुंचकर उक्त फर्जी न्यूज़ चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आईपीसी की धारा 504, 505 (1) (बी) एफआईआर दर्ज करवाई गई। एफआईआर दर्ज करने के बाद में एनएसयूआई ने ऐसी झूठी खबर फैलाने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को पकडऩे और उनकी गिरफ्तारी करने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच की और राजस्थान ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई अर्चना धुरंधर ने बताया कि शिकायत के बाद इस मामले की जांच की और आरोपित को राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments