Saturday, October 25, 2025
Homeटेक्नोलॉजीसुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

सुकमा में स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं की कमी एक बार फिर सामने आई है। एक बीमार महिला को ग्रामीणों ने लगभग 10 किलोमीटर पहाड़ी रास्तों से पैदल उठाकर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया।क्षेत्र में वाहन न पहुंच पाने और सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा। जानकारी के अनुसार, माड़वी सोमडी, निवासी दंतेशपुरम (भेजी क्षेत्र, जिला सुकमा) पिछले कई दिनों से बीमार थीं। हालत बिगड़ने पर परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर महिला को कंधे पर उठाकर एलाड़मड़गु तक पहुंचाया। वहां से एम्बुलेंस की सहायता से उसे कोंटा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क और परिवहन सुविधा के अभाव में मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ है।
सड़क सुविधा के अभाव में बीमार महिला को ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर पैदल उठाकर पहुंचाया अस्पताल
राजस्थान के जैसलमेर में जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार को चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई।इसमें 20 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इनमें 19 की जैसलमेर और 79 साल के हुसैन खां की जोधपुर में मौत हुई।हादसा शॉर्ट सर्किट से ही हुआ है।हादसे में 2 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 15 लोग झुलस गए। झुलसे यात्रियों को जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से सभी को जोधपुर रेफर कर दिया।अधिकांश यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं। बस में 57 लोग सवार थे। हादसे में मरने वालों की पहचान DNA टेस्ट से होगी।कलेक्टर प्रताप सिंह ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की अपील की है।केंद्र सरकार ने मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।
राजस्थान में AC बस में आग, 20 यात्री जिंदा जले:15 लोग झुलसे

बगोदर-सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम में कथित रूप से चल रहे सेक्स रैकेट का ने मंगलवार को भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने मौके से कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। कार्रवाई एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में की गई, जिसमें एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के विभिन्न कमरों में दबिश दी और वहां मौजूद लोगों को हिरासत में लिया। होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं होटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। प्रशासन ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि होटल कलश धाम में युवक-युवतियों को न केवल कमरे आसानी से उपलब्ध कराए जाते थे,बल्कि शराब पीने के लिए विशेष केबिन भी बनाए गए थे।

 होटल के अंदर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा!

रायपुर: राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में मंगलवार देर रात एक गैंगवार की घटना से हड़कंप मच गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि हॉस्टल में घुसकर एक छात्र के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना में 20 से अधिक बदमाश शामिल थे जिनमें से पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकालकर सख्त संदेश देने की कोशिश की।पुलिस के अनुसार विवाद की शुरुआत एक छात्र के द्वारा खुले में पेशाब करने को लेकर हुई। इस मामूली बात को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी हुई जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। आरोपियों ने हॉस्टल में घुसकर छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की।

रायपुर के साइंस कॉलेज में गैंगवार! 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर निकला जुलूस

 गाजियाबाद जिले के नंद ग्राम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी बेटी के सामने ही अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।। पुलिस के अनुसार नंद ग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा सोसाइटी में विकास सहरावत नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी रूबी (45) को आज सुबह गोली मार दी। घटना के समय उसकी 11 साल की बेटी नव्या घर पर मौजूद थी, जबकि बड़ी बेटी काव्या स्कूल गई हुई थी सूचना मिलने पर पुलिस नंद ग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा सोसाइटी पहुंची। जानकारी के अनुसार सहरावत शराब का आदी था और वह पिछले एक महीने से कहीं और रह रहा था सुबह वह अपना पासपोर्ट और आधार कार्ड लेने अपने फ्लैट पहुंचा। पांडे ने बताया कि इस दौरान उसकी अपनी पत्नी रूबी से तीखी बहस हुई और आक्रोश में आकर उसने उसे गोली मार दी।

अपनी ही पत्नी के साथ पति ने किया ऐसा काम, देखकर बेटी ने भी बंद कर ली अपनी आंखें,

प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन अलग अलग जिलें से चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक मामला सामने आ रहे हैं। ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला सुकमा जिले से सामने आया है। जहां दो लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पूरे ​इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।, घटना पोलमपल्ली के तोयापारा की है। नवाखाई त्यौहार मनाने के दौरान आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में उतर गए। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत को माहौल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।

एक साथ दो लोगों की हत्या, आपसी विवाद के चलते आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम,

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर बीतीदेर रात सराफा कारोबारी से 90 लाख की उठाईगिरी हुई है। अज्ञात बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात और कैश से भरा बैग पार कर दिया। व्यापारी बस के जरिए अंबिकापुर से रायपुर जा रहा था। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, किशोर कुमार सराफा कारोबार से जुड़े हुए हैं। व्यापार के सिलसिले में अंबिकापुर गए थे। वापसी के दौरान वह रॉयल ट्रेवल्स की बस से अंबिकापुर से रायपुर लौट रहे थे। रायपुर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनका कीमती ज्वेलरी से भरा बैग गायब है। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।दरअसल, व्यापारी किशोर रायपुर के रहने वाले हैं। रायपुर पहुंचने पर उन्हें बैग नहीं मिला तो उन्होंने बस में लगे CCTV कैमरे की जांच की। पता चला कि तीन से चार संदिग्ध युवक अंबिकापुर से ही उनके पीछे बस में चढ़े थे।

 बिलासपुर में सराफा कारोबारी से 90 लाख की उठाईगिरी

छत्तीसगढ़ में माओवादी नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है। संगठन के केंद्रीय कमेटी मेंबर (सीसीएस) सोनू दादा उर्फ भूपति ने 60 साथियों के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि खूंखार नक्सली भूपति पर डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम था। नक्सलियों ने लगभग 50 हथियार भी गढ़चिरौली पुलिस के हवाले किए हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 3 DKSZC मेंबर और 10 DVCM सदस्य शामिल हैं।यह माओवादी संगठन के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। खूंखार नक्सली भूपति पांच राज्यों की पुलिस के निशाने पर था। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा पुलिस तलाश कर रही थी। कई बड़ी नक्सली घटनाओं शामिल में रहा है। भूपति गढ़चिरौली में नक्सलियों के पोलित ब्यूरो मेंबर भी था।

डेढ़ करोड़ के इनामी खूंखार नक्सली भूपति ने 60 साथियों के साथ गढ़चिरौली में किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जरी है बीती रात 25 हाथियों का दल अंबिकापुर के सरहदी इलाके में पहुंच गया. शहर से लगे गांव खैरबार में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाथियों का ये दल लुचकी घाट में नेशनल हाइवे पार करके लालमाटी गांव में पहुंच गया. हाथियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया.हाथियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइस देने के साथ ही हाथियों को ट्रैक करने का काम शुरू किया. शहर के नजदीक हाथी होने के कारण पूरा प्रशासन भी वन विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है. पुलिस, सीएएफ के जवान, वन विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी हाथियों को यहां से जंगल की ओर खदेड़ने का प्लान बना रहे हैं.

अंबिकापुर में गजराज का आतंक, 25 हाथियों के दल ने मचाई तबाही, सेल्फी ले रहे युवक को मार डाला

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ जल्द ही सख्त कानून आ सकता है। डेप्युटी सीएम और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ कानून का मसौदा तैयार कर लिया गया है। इसे जल्द लागू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ईसाई समाज की चंगाई सभा को लेकर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि चंगाई सभा को बंद होना चाहिए। यह लोगों को भ्रमित करने के लिए आयोजित की जाती है।विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जबरन या प्रलोभन देकर धर्मांतरण रोकने वाले कानून का मसौदा तैयार हो गया है। राज्य सरकार यह कानून जल्द ही लागू करेगी।
जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून ला रही है सरकार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments