सोशल मीडिया का दौर है यहां कब क्या वायरल हो जाए और कौन फेमस हो जाए कोई नहीं जानता. लेकिन कई बार सोशल मीडिया के चलते लोगों की पोल भी खुल जाती है। फिर उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड जाता है.ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है,वायरल वीडियो शर्मसार करने वाला है.जिसे देखने बाद लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक-युवती के बीच ट्रेन के सफर के दौरान उनका रोमांस चरमपर पहुंच जाता है और इसका भूत उन्होंने ट्रेन के टॉयलेट को OYO बनाकर उतारा .वायरल वीडियो को चुपके से बनाया गया है ,जिसमें ट्रेन के टॉयलेट से पहले तो लड़का बाहर आता है फिर थोड़ी देर बाद लड़की निकलती है

चलती ट्रेन में प्यार का भूत!कपल ने सच्चे प्यार को ट्रेन के टॉयलेट में दिया अंजाम
छत्तीसगढ़ में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों नेशनल हेल्थ मिशन के तहत सेवारत कर्मचारियों की पिछले महीने से से हड़ताल जारी है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, एनएचएम की मांगों पर विचार करने के लिए छह सदस्यीय टीम बनेगी। इस टीम में जीएडी, वित्त और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे।उन्होंने कहा यह टीम निर्धारित समय में अपना अभिमत हमें देगी। उसके आधार पर फिर हम निर्णय लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एनएचएम कर्मियों की मांगों पर दूसरे राज्यों से भी जानकारी लेंगे कि, वहां किस तरह से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करता हूं कि अपने काम पर लौटे।
हड़ताली NHM कर्मियों के नियमितीकरण की मांग पर बड़ा फैसला..
भारत सहित दुनिया के कई देशों में भाई-बहन के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है।लेकिन बीते कुछ सालों से आधुनिकता के रंग में रंगे लोग भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने में लगे हुए हैं। ऐसे एक नहीं दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं, जब लोगों ने भाई बहन के रिश्ते की मर्यादा को लांघते हुए शादी कर ली है। ऐंसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां लड़की ने अपने पति को तलाक देकर अपने भाई से शादी कर ली।जानकारी के अनुसार माइकल ली की अपनी चचेरी बहन एंजेला पेंग के बीच बचपन से ही अच्छी बॉंडिंग थी। उम्र बढ़ने के साथ-साथ दोनों की दोस्ती और गहराने लगी, दोनों के कब एक दूसरे से प्यार हो गया पता ही नहीं चला।, माइकल और एंजेला ने यूटा में चचेरे भाई-बहनों की शादी को कानूनी मान्यता दिलाने के लिए एक याचिका भी दायर की है
पति को तलाक देकर लड़की ने भाई के साथ रचाई शादी,
बलरामपुर जिले में साडसा लुती बांध के टूटने से लापता ग्रामीण का शव चौथे दिन खेत में पड़ा मिला। बांध का पानी कम होने के बाद ग्रामीणों ने लापता ग्रामीण का शव खेत में पड़ा देखा और सूचना ग्रामीणों को दी। हादसे में अब तक छह लोगों के शव मिल चुके हैं. इसके पहले एक ही परिवार के तीन महिलाओं और दो बच्चों का शव मिला था जिनका एक साथ अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया था। जिले के धनेशपुर में मंगलवार की रात करीब 11 बजे साडसा लूती बांध का मेड टूट गया और बाढ़ की चपेट में चार घर आ गए थे .हादसे में ग्रामीण रामवृक्ष खैर बार सहित उनकी पत्नी दो बहुएं और उनके तीन बच्चे बह गए थे।
बांध टूटने से बहे एक और ग्रामीण का शव मिला
बच्चों की जान से खिलवाड़! स्कूल के खाने में नजर आए कीड़े,
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शनिवार को मछली की सब्जी नहीं बनाने से नाराज एक बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी .वारदात के बाद आरोपी मौके पर ही बैठा रहा जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ,मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के योगीदीप गांव का ह .आरोपी कमलेश नंदे की पत्नी पारिवारिक विवाद कारण 2 साल से अपने बच्चों के साथ मायके में रहती है,नंदे माँ चंदाबाई के साथ रहता है रात कोआरोपी मछली लेकर आया था लेकिन देर होने के कारण मां ने मछली बनाने से इनकार कर दिया,मछली में चींटी लगने से नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
मछली में चींटी देख बेटे ने की मां की हत्या
छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। साथ ही, उन्हें एक झूठे घोटाले में फंसाने की साजिश भी सामने आई है। पुलिस ने रविन्द्र यादव नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा है। उस पर आरोप है कि उसने मंत्री और उनके पति को 40-50 करोड़ रुपये के घोटाले में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी थी।
मंत्री रजवाड़ों को जान से मारने की धमकी