रायपुर-छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 100 यूनिट को बढ़ाकर 200 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना की घोषणा कर दी है। इससे लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। अब 200 यूनिट पर 800-900 रुपए तक आने वाला बिल अब 420 से 435 रुपए तक आ सकता है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र के समापन पर इसका ऐलान किया। सीएम ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 1 दिसंबर से नई योजना लागू होगी।योजना के तहत 400 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक हाफ बिजली का लाभ मिलेगा। इससे 45 लाख से ज्यादा परिवार लाभान्वित होंगे।4 महीने पहले यानी 1 अगस्त 2025 को सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना पर बड़ा बदलाव किया था। भूपेश सरकार के समय लागू 400 यूनिट की सीमा को घटाकर 100 यूनिट कर दिया था।
छत्तीसगढ़ में अब 200 यूनिट तक बिजली-बिल हाफ
राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां आतंकवाद विरोधी दस्ता ने दो आतंकी गिरोह के सोशल मीडिया हैंडलर्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों कट्टरपंथी साम्रगी का प्रसार कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दो नाबालिग भारतीय लड़के कट्टरपंथी साम्रगी का प्रसार कर रहे थे। ATS ने टीकरपारा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करते हुए बताया कि इनके पास से ऐसे डिजिटल सबूत मिले हैं, जिससे यह साफ होता है कि किशोरों को छत्तीसगढ़ में ISIS का मॉड्यूल खड़ा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।फिलहाल ATS की टीम ने दोनों नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं इसकी जांच भी शुरू कर दी है।
रायपुर से गिरफ्तार हुआ आतंकियों का सोशल मीडिया हैंडलर्स,
राज्य के सभी जिलों में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदीका सिलसिला बिना किसी व्यवधान के अनवरत रूप से जारी है। धान खरीदी शुरू हुए अभी चार दिन ही हुए है, इसके बावजूद भी राज्य के उपार्जन केंद्रों में धान की आवक तेजी से होने लगी है। राज्य में औसतन प्रतिदिन दो से ढाई लाख क्विंटल धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर होने लगा है।सहकारी समिति के कर्मचारियों के हड़ताल के बावजूद भी पूरे राज्य में धान खरीदी अप्रभावित है। सभी समितियों एवं उपार्जन केंद्रों में धान लेकर आने वाले किसानों से बिना किसी रूकावट के धान खरीदी की जा रही है। कल 17 नवंबर को राज्य में किसानों से 2,43,831 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई, जिसमें 1,05,342 क्विंटल मोटा, 71,603 क्विंटल पतला तथा 66,886 क्विंटल सरना धान शामिल है।
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी,
यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित ईसानगर थाना क्षेत्र के रंजीत नगर पुल पर शिमला जा रही मिनी बस की सामने से आ रही दूसरी बस से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों बसों में सवार करीब 35 यात्री घायल हो गए। जबकि एक नेपाली नागरिक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ईसानगर और खमरिया पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी खमरिया और धौरहरा भेजा।ईसानगर थाना क्षेत्र के रंजीत नगर पुल पर रूपैडिया बहराइच और श्रावस्ती से सवारियां लेकर मिनी बस शिमला जा रही थी, जो लखनऊ से धौरहरा वापस आ रही एक प्राइवेट बस जो धौरहरा आ रही थी आमने सामने टकरा गई। दोनों बसों में सवार करीब 35 यात्री घायल हो गए।
यूपी में बड़ा हादसा: पुल पर दो बसें आमने सामने टकराईं,
आज से 15 साल पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ताड़मेटला में 76 सीआरपीएफ जवानों का हत्यारा और झीरम कांड का मास्टरमाइंड बस्तर में नक्सल आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात नक्सली माड़वी हिड़मा को संतोष उर्फ इंदमुल उर्फ पोडियाम भीमा मारा गया। 18 नवंबर को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा के अल्लूरी सीतारामराजू जिले के मारेदुमिल्ली के पास सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ में हिड़मा और उसकी पत्नी समेत कुल छह नक्सली मारे गये। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के तय डेडलाइन 30 नवंबर 2025 से 12 दिन पहले ही जवानों ने उसे मौत की नींद सुला दी। छह अप्रैल 2010 को ताड़मेटला में देश के सबसे बड़े नक्सली हमले से पूरा देश कांप उठा था। माना जाता है कि हिड़मा के बिछाये मौत की जाल में फंसकर सीआरपीएफ के 76 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। वो दिन भारतीय इतिहास का सबसे काला दिन माना जाता है
पत्नी संग मारा गया खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा
भिलाई स्टील प्लांट के अंदर मंगलवार को हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। प्लांट के अंदर ही एक हाईवा ने मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान हर्षवर्धन निषाद (23) के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिजनों ने बीएसपी के गेट-1 को जाम कर दिया। वे मुआवजे और छोटे बेटे की नौकरी की मांग कर कर रहे थे।मृतक के परिजनों ने बीएसपी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि प्लांट के अंदर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। मृतक की बहन ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त आस-पास सभी लोग मौजूद थे,लेकिन किसी ने भी भाई को अस्पताल नहीं पहुंचाया। एम्बुलेंस को भी आने में देरी हुई। कर्मचारियों को जो भी सुरक्षा किट दिए गए हैं, वो भी सारे खराब है।
BSP प्लांट में हाईवा ने मजदूर को रौंदा..मौत
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने अय्याशी के लिए बाइक चोर गिरोह बनाया। चोरी की बाइक बेचकर महंगे कपड़े पहनता था, झोपड़ीनुमा घर में रहता था, लेकिन लड़कियों को खुद को अमीर बताता था। झूठ बोल-बोलकर 6 से ज्यादा गर्लफ्रेंड बनाई और अय्याशी की। बाइक चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम जयसिंह पटेल (27साल है, जो कोहड़िया का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 14 बाइक जब्त की है। साथ ही गिरोह के 5 और साथियों को अरेस्ट किया है। मास्टरमाइंड के फोन से कई खुलासे हुए हैं।दरअसल, दीपका पुलिस को कुछ दिनों पहले SECL दीपका खदान से रोलर चोरी होने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि खदान के पास जंगल में पेड़ों के बीच एक युवक झोपड़ी बनाकर रह रहा है।
चोरी के पैसों से अय्याशी…6 से ज्यादा गर्लफ्रेंड बनाई
बलौदाबाजार में रेल दुर्घटना में एक चरवाहा महिला और उसकी 16 बकरियों की मौत हो गई। यह हादसा भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र के बोरतरा फाटक के पास हुआ, जब महिला बकरियों को चराकर लौट रही थी और अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई।जानकारी के अनुसार, महिला प्रतिदिन की तरह शाम को बकरियां चराकर घर लौट रही थी। बोरतरा फाटक के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय वह और उसके साथ चल रही बकरियां अचानक आई ट्रेन से बच नहीं पाईं। मौके पर ही महिला और सभी 16 बकरियों की मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्रॉसिंग पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिसके कारण ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
ट्रेन से कटकर महिला और 16 बकरियों की मौत
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पड़ोसी युवक ने युवती और उसके पिता की हत्या कर दी। सिर पर पत्थर हमला कर दोनों को मार डाला। जबकि युवती की मां गंभीर रूप से घायल है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम भीखम पटेल है। जो कि ग्राम खैरपाली का रहने वाला है। उसकी दिमागी हालत सही नहीं है। जबकि इसी गांव में खीरकुमारी पटेल अपने माता-पिता रत्थूराम पटेल फोटो बाई के साथ रहती थी। खीरकुमारी का दिमागी हालत सही नहीं था।शाम करीब 6 बजे तीनों अपने घर में थे। इस दौरान भीखम पटेल पहुंचा और पत्थर से खीरकुमारी पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट और ब्लीडिंग होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

