Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक प्राइवेट स्कूल में केजी-टू के छात्र (5 वर्ष) को होमवर्क न करने पर टीचर ने घंटों पेड़ से लटकाए रखा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पेरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया।वहीं, स्कूल संचालक सुभाष शिवहरे ने इस घटना को मामूली बताया। उनका कहना है कि बच्चा पढ़ाई में कमजोर था और उसे डराने के लिए ऐसा किया गया था ताकि वह पढ़ाई पर ध्यान दे। विवाद बढ़ने पर शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। उन्होंने मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है। इधर, मामला तूल पकड़ने के बाद टीचर ने अपनी गलती मान ली है। इस दौरान टीचर रोते हुई दिखी।

सूरजपुर में होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने बच्चे को पेड़ से लटकाया। - Dainik Bhaskar
होमवर्क नहीं करने पर स्टूडेंट को पेड़ से लटकाया.
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के फरार प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनके द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द कराने के लिए धारा 32 के तहत दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए खारिज कर दिया है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान फटकार लगाते हुए कहा—“आपको अपनी जुबान पर लगाम रखना चाहिए था, कोई राहत नहीं दी जा सकती।”अमित बघेल पर आरोप है कि उन्होंने सनातन धर्म के आस्था प्रतीक झूलेलाल जी, अग्रसेन महाराज, दीन दयाल उपाध्याय के खिलाफ घृणित बयान दिए थे। इसी मामले में रायपुर के देवेंद्र नगर और कोतवाली थानों में FIR दर्ज है। बयानबाजी के बाद से बघेल कई महीनों से फरार चल रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की कार्रवाई फिलहाल खाली हाथ ही रही है।
अमित बघेल को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की ये याचिका
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मुकाबले के लिए स्टूडेंट्स कैटेगरी की टिकटें समाप्त हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक इस मैच के लिए लगभग 1,600 टिकटें स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित की गई थीं जिनकी कीमत 800 रुपए थी।सोमवार सुबह 10 बजे से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में स्टूडेंट्स कैटेगरी की टिकटों की बिक्री के लिए काउंटर खोले गए थे। इसके साथ ही ऑनलाइन बुक की गई टिकटों का रिडंपशन भी सोमवार से शुरू हो गया। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से मिली जानकारी के अनुसार स्टैंड्स और स्टूडेंट्स कैटेगरी की सभी टिकटें पूरी तरह बिक चुकी हैं।
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए टिकटों की बिक्री,
रायपुर में सूदखोरी, हत्या, बलात्कार जैसे मामले में जेल में बंद विरेंद्र तोमर और फरार आरोपी रोहित तोमर बंधुओं से पीड़ित लोग अब खुलकर सामने आने लगे हैं। इनमें से कुछ पीड़ितों ने थानों में आकर अपनी आपबीती बताई।पीड़ित हरीश कच्छावा ने बताया की कैसै तोमर ने उसे 2 लाख उधारी देकर 20 लाख रुपए तक वसूल लिए। तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर ने घर आकर मारपीट की। ऐसा बर्बाद किया की व्यापार खत्म हो गया, अब परिवार पालने नौकरी करनी पड़ रही है।पीड़ित जयदीप बैनर्जी ने बताया की उनसे 5 लाख रुपए की बजाए 55 लाख रुपए वसूल किए गए। दोनों पीड़ितों ने बताया की कर्ज वापस करने के बाद भी तोमर भाईयों ने उनके और पत्नी के चैक बाउंस कर ब्लैकमेल किया और पैसे वसूले। आज भी उनके गुर्गों की धमकी मिलती है।पीड़ितों ने करणी सेना के राज शेखवात से तोमर भाइयों का समर्थन करने की बजाए पीड़ितों की मदद करने कहा है।
सूदखोर तोमर बंधुओ से परेशान पीड़ित लोग आए सामने,
सक्तीजिले से एक बड़ी खबर सामने आई  है। यहां हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा को बंधक बना लिया गया। परिजनों का आरोप है कि मरीज को बंधक बनाकर स्वजनों से पैसे की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर अब प्रस्तुता के पति इसकी शिकायत कलेक्टर-एसपी से की है।जानकारी के अनुसार, घटना परसदा में संचालित लाइफ लाइन हॉस्पिटल का है। दरअसल, यहां एक परिजन प्रसूता का इलाज आयुष्मान कार्ड से किए जाने की मांग की गई थी। लेकिन अस्पताल ने कार्ड मानने से इनकार कर दिया और कैश पेमेंट का दबाव डालने लगा। जिसके बाद परेशान होकर प्रस्तुता का पति कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई। परिजनों ने प्रशासन से जच्चा-बच्चा को छुड़ाने और निजी अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जच्चा बच्चा को हॉस्पिटल में बनाया बंधक,

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 26 नवंबर को दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। सचिन पायलट प्रदेशभर में चल रहे SIR अभियान की समीक्षा करेंगे और संविधान बचाओ दिवस से जुड़े प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे।सचिन पायलट 26 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जहां से सीधे धमतरी के लिए रवाना होंगे। धमतरी में वे संविधान बचाओ दिवस के आयोजन में शामिल होंगे और इसके बाद SIR अभियान की समीक्षा बैठक लेंगे। धमतरी के कार्यक्रमों के बाद पायलट कांकेर जाएंगे, जहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी।कांकेर से पायलट देर शाम जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां वे अगले दिन यानी 27 नवंबर को SIR अभियान की विस्तृत समीक्षा करेंगे और मीडिया से भी रूबरू होंगे। शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

कल छत्तीसगढ़ आ रहे हैं सचिन पायलट
सुकमा में 48 लाख के इनामी 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें चार नक्सली बटालियन नंबर-1 के सदस्य हैं, जिसे संगठन की सबसे मजबूत और रणनीतिक बटालियन माना जाता है।आत्मसमर्पित बटालियन सदस्य ने खुलासा किया कि हिड़मा के मारे जाने और लगातार चल रहे सुरक्षा बलों के ऑपरेशन से बटालियन की स्थिति बुरी तरह कमजोर हो चुकी है। उसके अनुसार शीर्ष नेतृत्व डगमगा गया है, जंगलों में दबाव बढ़ रहा है और इसी कारण बड़ी संख्या में नक्सली संगठन छोड़कर वापस लौट रहे हैं।आत्मसमर्पित नक्सली ने यह दावा भी किया कि जल्द ही बटालियन नंबर-1 के बड़े माओवादी नेता बारसे देवा सहित कई और वरिष्ठ सदस्य भी आत्मसमर्पण कर सकते हैं। विशेषज्ञ इसे केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियानों का बड़ा असर मान रहे हैं।
लाल आतंक’ को लगा फिर बड़ा झटका
,बेमेतरा में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। दो गंभीर रूप से घायल है। एक अज्ञात ट्रक ने छोटा हाथी पिकप को टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ है। बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार केरल फ्लावर्स बेमेतरा के वर्कर्स छोटा हाथी पिकप क्रमांक सीजी-04-एनयू- 4804 में फूल का काम कर कबीरधाम से वापस बेमेतरा आ रहे थे। तभी ग्राम कारेसरा के पास बेमेतरा की ओर से जा रहे अज्ञात ट्रक ने टककर मार दी। हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन मृतक व एक घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। एक घायल बेमेतरा निवासी है। मृतक में पंकज राजपूत  35,साल  दर्रा,वेस्ट मेदनीपुर, गोपाल सिंह 35,साल पिंगला,वेस्ट मेदनीपुर, प्रशांता धारा 25, साल बरपुरी थाना पिंगला,वेस्ट मेदनीपुर रहने वाले है है।
बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा :तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की निगम कर्मचारियों पर भड़क गए और गालियां देने लगे। उन्होंने नगर निगम पर सड़क मरम्मत के काम में दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। दरअसल, कांग्रेस वार्ड पार्षद ने डॉ अजय को बताया था कि सड़क की पूरी मरम्मत नहीं हो रही, सिर्फ गड्ढे भरने का काम किया जा रहा है।डॉ. अजय तिर्की रात को ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क मेंटनेंस करा रहे निगम कर्मियों को काम रोकने कहा। जब निगम कर्मियों ने काम नहीं रोका तो डॉ. तिर्की ने कहा रुक जाओ वर्ना बहुत मारूंगा।पूर्व महापौर के तेवर देखकर सहमे निगम कर्मी और ठेकेदार के कर्मी काम बंद कर भाग निकले। इस मामले पर भाजपा महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि पूर्व मेयर को गाली नहीं देना चाहिए। वे विकास देखकर बौखला गए हैं।

पूर्व मेयर ने निगमकर्मियों को दी गालियां, कहा- बहुत मारूंगा..

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्राइवेट स्कूल की 9वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। बीती शाम हॉस्टल के स्टडी रूम में छात्रा की लाश फंदे से लटकी मिली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें नाबालिग ने स्कूल के प्राचार्य कुलदीप टोपनो पर बैड टच, यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।मामला बगीचा थाना क्षेत्र के गोवासी गांव के सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल का है। नाबालिग ने साड़ी का फंदा बनाया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राचार्य को हिरासत में ले लिया है। वहीं, शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल परिसर में हॉस्टल का संचालन अवैध था।छात्रा सीतापुर (जिला सरगुजा) की रहने वाली थी। उसने स्कूल परिसर स्थित हॉस्टल के स्टडी रूम में साड़ी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से स्कूल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन सकते में आ गया।

जशपुर में 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या:सुसाइड नोट में लिखा- प्रिंसिपल बैड टच करता था
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments