छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है,जनकपुर थाना इलाके में एक शादीशुदा गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के चेहरे पर कालिख पोती गई है। दोनों को जूतों की माला भी पहनाई गई। इस दौरान पंचायत में गांव के बड़े-बुजुर्ग और पदाधिकारी भी मौजूद थे। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। , महिला 3 बच्चों की मां है। महिला की शिकायत पर उसके ससुराल पक्ष के 4 लोगों और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। महिला की शादी कोरिया जिले के बरेल गांव में हुई थी। उसका उसी गांव के रहने वाले ओम प्रकाश पनिका से अफेयर चल रहा था। अफेयर को लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था।इसी बीच गुस्साए पति ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया।महिला अपने प्रेमी ओम प्रकाश के घर चली गई .जहा उसे ससुराल वालो ने पकड़ लिया ..फिर दोनों का मुह काला कर जूतों की माला पहने गई ,,अब वीडियो वायरल हो रहा है …

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के चेहरे पर कालिख पोतकर जूते पहनाए.
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच में ईओडब्ल्यू ने 7 हजार पन्नों का 7वां पूरक चालान अदालत में पेश किया है। इस घोटाले में अब तक लगभग 50 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास ने पदस्थापना के तीन वर्षों के दौरान जानबूझकर गड़बड़ियां की। इसमें आबकारी नीति और अधिनियम में गैर-जरूरी बदलाव और विशेष व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने वाले प्रावधान शामिल हैं। विभागीय टेंडरों की शर्तों में हेरफेर और प्रबंधन में गड़बड़ियों का भी खुलासा हुआ है।सिंडिकेट के सरगना अनिल टूटेजा और अनवर ढेबर को लाभ पहुंचाने के ठोस सबूत भी चार्जशीट में दर्ज हैं। इसके एवज में निरंजन दास को 50 लाख रुपये प्रतिमाह की हिस्सेदारी मिलने का खुलासा हुआ।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला…EOW की 7वीं चार्जशीट, 6 आरोपी नामजद
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) काम के दौरान शराब के नशे में धुत युवक ने BLO का सर फोड़ दिया। आरोपी जावेद हुसैन ने BLO से कहा कि मेरे मोहल्ले में ये सब काम मत करो। यहां से चले जाओ वर्ना बुरा होगा। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।इस दौरान आस-पास मौजूद युवकों ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना और BLO पर पत्थर से वार कर दिया। वहीं सरगुजा में गांव में फॉर्म नहीं बांटने और फॉर्म भरवाने में ग्रामीणों की मदद नहीं करने पर शिक्षक और रोजगार अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के कुंवरपुर में SIR के कार्य के लिए रोजगार सहायक को लगाया गया था कार्य में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक को निलंबित कर दिया है।
दुर्ग में शराबी ने पीट-पीटकर BLO का फोड़ा सिर
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया नगर में बुधवार को अटल चौक के पास तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे चचेरे भाई-बहन थे। जबकि परिजन गंभीर रूप से घायल हो गया , दोनों स्कूली बच्चे सरिया के निजी स्कूलों में पढ़ते थे, जिसमें हर्षित पटेल कक्षा दूसरी का छात्र था जबकि जिया पटेल कक्षा पहली की छात्रा थी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अटल चौक पर चक्काजाम कर दिया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को थाने से बाहर निकालने की मांग की। सूचना मिलते ही एएसपी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
स्कूल जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार कार ने रौंदा,मौत
दुर्ग जिले की कोसा नगर बस्ती और तंग गलियों में रहने वाली यामिनी सिदार के डीएसपी बननेके बाद जब बुधवार को भिलाई के कोसा नगर बस्ती घर पहुची यामिनी का लोगों ने स्वागत किया।कोसा नगर बस्ती और तंग गलियों में रहने वाली यामिनी सिदार का CGPSC में ओवर ऑल 378 रैंक आया है। कैटेगरी में 23वां रैंक आया है, लेकिन डीएसपी बनने का ये सफर इतना आसान नहीं था।इसके पीछे पिता से लेकर मां और छोटी बहन का काफी बड़ा योगदान है। आज पूरा क्षेत्र यामिनी को डीएसपी मैडम कहकर बुलाने लगा है।उनके DSPबनने पर मोहल्ले में जश्न मनाया गया।मोहल्ले की औरतें और लोग नाच-गाकर खुशी मनाते नजर आए । यामिनी की माँ दूसरे के घरों में खाना बनाती है पिता पैरालाइज्ड है. यामिनी के स्वागतकरने के लिए कई महिलाए काम पर नहीं गईं .
यामिनी बनी DSP…दुर्ग में मनाई गई दिवाली
छत्तीसगढ़ में नई कलेक्टर गाइडलाइंस की वजह से जमीन की कीमतें 5-9 गुना बढ़ गई हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और अंबिकापुर समेत कई जिलों में रियल एस्टेट कारोबारियों ने कीमतों का विरोध किया है। जिस जमीन की कीमत पहले 10 लाख रुपए थी, वह अब 70 लाख रुपए हो गई है।रियल एस्टेट कारोबारियों ने गाइडलाइंस में बदलाव को बेतुका बताया है। उन्होंने सरकार से गाइडलाइंस में बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे रजिस्ट्री का बायकॉट करेंगे।वहीं किसानों ने भी चिंता जताई है कि जमीन की ज्यादा कीमतों की वजह से उन्हें अपनी जमीन बेचने के लिए खरीदार नहीं मिलेंगे। इससे उन पर पैसे का बोझ बढ़ेगा,जबकि पंजीयन विभाग का कहना है कि लंबे समय से जमीन की सरकारी कीमत नहीं बढ़ने की वजह से बाजार भाव और सरकारी कीमत में बड़ा अंतर हो गया था।
छत्तीसगढ़ में 10 लाख की जमीन 70 लाख की:5-9 गुना बढ़ी कीमत
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच अहम फैसला सुनाया है। जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि अविवाहित बेटी की देखभाल, भरण-पोषण और शादी का खर्च उठाने से पिता पीछे हट नहीं सकता।कोर्ट ने साफ कहा कि बेटी का पालन-पोषण, शिक्षा और शादी का खर्च उठाना पिता का पवित्र कर्तव्य है, जिससे वह इनकार नहीं कर सकता। कन्यादान हिंदू पिता का नैतिक जिम्मेदारी है।इस आदेश के साथ ही हाईकोर्ट ने शिक्षक पिता की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उसने फैमिली कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। फैमिली कोर्ट ने बेटी को हर माह 2500 रुपए भरण-पोषण और शादी के लिए 5 लाख रुपए देने का आदेश दिया था।दरअसल, सूरजपुर की 25 वर्षीय युवती ने फैमिली कोर्ट में फैमिली कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किया था। जिसमें बताया कि गया था कि मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। अब वह अपनी पहली बेटी का ध्यान नहीं रखते।
हाईकोर्ट बोला-बेटी की कन्यादान करना हिंदू पिता की नैतिक जिम्मेदारी
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सुकली में नेशनल हाईवे 49 पर देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में शामिल राजेंद्र कश्यप 27 साल और पोमेश्वर जलतारे 33 साल इंडियन आर्मी के जवान थे।घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया। वहां तीनों का इलाज जारी है। सभी मृतक नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के रहने वाले हैं।ये सभी एक बारात से नवागढ़ लौट रहे थे, तभी सुकली के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं हादसे के विरोध में नवागढ़ में लोगों ने चक्काजाम किया। फरार ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की। इधर दोनों जवानों का शव जांजगीर लाया गया जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
छत्तीसगढ़ में ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 5 मौतें
छत्तीसगढ़ धमतरी में कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति का वो चेहरा सामने आया, जिसे पार्टी शायद कभी दिखाना नहीं चाहती थी। दरअसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ।धमतरी के राजीव भवन में सुबह से माहौल सियासी था, लेकिन लेकिन प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट जिला कांग्रेस की बैठक लेकर बाहर निकले ही थे कि अचानक हवा में अंदरुनी कलह बारूद की महक फैल गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र अजमानी ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहना पर महापौर टिकट वितरण में दलाली का सार्वजनिक आरोप लगाया। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष के पद पर रहे देवेन्द्र अजमानी सीधे प्रभारी के पास पहुंचे। वउसने जिला अध्यक्ष शरद लोहाना पर महापौर टिकट बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया।
छत्तीसगढ़ में जंग का मैदान बना कांग्रेस कार्यालय!
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 10 साल की सर्विस के बाद क्रमोन्नति (ग्रेडेशन) की मांग करने वाले 1,188 टीचरों की पिटीशन खारिज कर दी है। इससे ढाई लाख से ज्यादा शिक्षक प्रभावित होंगे। जस्टिस एन के व्यास ने फैसला सुनाते हुए कहा कि संविलियन से पहले शिक्षाकर्मी स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन नहीं थे, इसलिए वे ग्रेडेशन के लिए पात्र नहीं माने जा सकते।दरअसल, पंचायत विभाग में नियुक्त शिक्षाकर्मी ग्रेड-3, 2 और 1 का शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया। इसके बाद उन्हें सहायक शिक्षक (एलबी), शिक्षक (एलबी) और व्याख्याता (एलबी) के पदनाम दिए गए, लेकिन इन शिक्षकों को ग्रेडेशन का फायदा नहीं मिला। इसके खिलाफ 1188 शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की थीं।शिक्षकों का कहना था कि 10 साल की सेवा पूरी करने के बाद वे ग्रेडेशन के हकदार हैं,
छत्तीसगढ़ में ढाई लाख शिक्षकों का नहीं होगा ग्रेडेशन
राजधानी रायपुर में एक बार फिर लूट की वारदात सामने आई है। नकली आंख वाला लुटेरा एम्स के क्लर्क को अपना शिकार बनाते हुए उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और कैश लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लुटेरे को धर दबोचा है और उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, एम्स के क्लर्क नरेंद्र ठाकुर अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति, जिसकी एक आंख नकली थी, ने क्लर्क को बीच रास्ते में रोका, पहले चाकू दिखाया और फिर कैश मांगने लगा। पीड़ित के मना करने पर उसने गाली-गलौज की और चाकू से मारने की धमकी दी। डर के कारण क्लर्क ने कैश आरोपी को दे दिया। इसके बाद आरोपी कैश लेकर फरार हो गया।
राजधानी में अंधे का बड़ा कारनामा! एम्स के क्लर्क के साथ किया ऐसा कांड

