Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर राज्य के 55 लाख लोगों का मुफ्त राशन बंद करने की “साज़िश रचने” का आरोप लगाया और कहा कि वह लोगों का हक नहीं छिनने देंगे। मुख्यमंत्री ने पंजाब की जनता को संबोधित एक लिखित संदेश में दावा किया कि केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है कि राज्य के 55 लाख लोगों को मिलने वाला मुफ्त राशन बंद कर दिया जाएगा। यह बीते एक सप्ताह में दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री मान ने केंद्र पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिया जाने वाला लोगों का राशन बंद करने का आरोप लगाया है।
मोदी सरकार मुफ्त राशन योजना बंद करने की तैयारी में है

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला खमतराई थाना क्षेत्र के मैटल पार्क इलाके का है जहां बोरी में बंद एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 25 से 30 वर्षीय रामा माड़ेक के रूप में हुई है जो उरला स्थित आरआर इस्पात कंपनी में काम करता था।पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। रामा माड़ेक की हत्या अवैध संबंध के चलते की गई थी। आरोपी महिला सोनम बंजारे ने अपने पति कृष्णा बंजारे और देवर रामाराम के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर मैटल पार्क इलाके में फेंक दिया गया था।

रायपुर में अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या

आधुनिकता के इस दौर में लोग सेक्सुअल डिजायर को पूरा करने के लिए हर सीमाओं को लांघने को तैयार हैं। युवाओं में एक दूसरे को देखकर सीखने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। दो दोस्तों के बीच पत्नी की अदला बदली का अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। शादी के कुछ दिन बाद ही यह खेला शुरू हो गया था फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

दो दोस्तों के बीच हुई पत्नी की अदला-बदली,
आबकारी विभाग द्वारा ऑनलाइन पेमेट को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी शराब दुकानों में जल्द ही कैशलेश व्यवस्था लागू होगी। शराब दुकानों में अब आनलाइन भुगतान कर शराब क्रय किया जा सकेगा। आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में इस संबंध में कहा कि शराब दुकानों में ऑनलाइन भुगतान को प्रोत्साहित किया जाए। शराब दुकानों में शत्-प्रतिशत भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से होना चाहिए।आबकारी मंत्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप मदिरा दुकानों में सीसी टीवी कैमरा स्थापित कर मुख्यालय से 24 घंटे सतत निगरानी रखी जाएगी।
छत्तीसगढ़ में अब शराब दुकानों में कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट,
छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी के लिए 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीतें दिनों इसे लेकर घोषणा की थी। अब इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था।वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान में आने वाले कर्मचारियों को अब 1 सितंबर 2025 से 55% DA मिलेगा। वहीं छठवें वेतनमान के कर्मचारियों को 252% DA दिया जाएगा यानी उनके महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
 छत्तीसगढ़ के इन सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी

महासमुंद जिले के खल्लारी थानाक्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली में एक मां ने अपने सौतेले पुत्र की टंगिया से मार कर हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपी मां रुखमणी सोरी को बी एन एस की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तारकर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी का सगा बेटा राजेन्द्र सोरी ने खल्लारी थाना में सूचना दी कि उसका बड़ा भाई सूरज सोरी शराब का आदी था ।घटना के दिन भी सूरज सोरी घर आया और मां से विवाद कर रहा था। वो मां को पत्नी बनाउंगा कहकर गाली गलौज कर रहा था । तभी मां रुखमणी आक्रोशित होकर घर के अंदर रखे टंगिया से सूरज सोरी के सिर में तीन बार वार कर दी । सूरज को घायल अवस्था मे 112 की मदद से अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते मे सूरज ने दम तोड़ दिया ।

एक मां ने अपने सौतेले पुत्र की टंगिया से मार कर हत्या कर दी ।

यातायात पुलिस की सख्ती के बावजूद कई लोग अब भी हेलमेट न पहनना, रॉन्ग साइड चलाना और सिग्नल तोड़ना जैसे नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके चलते रायपुर पुलिस ने सभी दुपहिया वाहन शोरूम संचालकों के लिए सख्त गाइड लाइन जारी की है. इसके मुताबिक अब बिना हेलमेट के नई बाइक वे नहीं बेच पाएंगे. गाइडलाइन में कहा गया है कि कोई भी दुपहिया वाहन शोरूम के संचालक बगैर हेलमेट के गाड़ी की बिक्री करते हैं तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई होगी. इसमें शोरूम संचालक के साथ ही गाड़ी खरीदने वाले के ऊपर भी एक्शन होगा.

रायपुर पुलिस की सख्त गाइडलाइन, अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगी बाइक !

अंबिकापुर में नेशनल हाईवे-43 पर एक कार का टायर गड्ढे में घुसने के बाद फट गया। जिसके बाद गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन ट्रक में पीछे से जा टकराई। इस हादसे में कार चला रहे ठेकेदार की मौत हो गई। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, गोधनपुर निवासी अतुल सिंह (26साल अपने दो दोस्तों के साथ एक अन्य दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने अंबिकापुर से अजब नगर की ओर जा रहा था। जैसे ही कार एक गैरेज के सामने पहुंची, गड्ढे में कार का टायर घुस गया और फट गया।अतुल का सिर ट्रक के पीछे लगे लोहे के एंगल से टकराकर सिर फट गया डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नेशनल हाईवे में खड़े ट्रक से टकराई कार,ठेकेदार की मौत

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मनी लांड्रिंग मामले में फसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से  राहत नही मिली  .ईओडब्ल्यू की एफआईआर को चुनौती देते हुए दायर की गई उनकी याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया ।चैतन्य बघेल की याचिका पर हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई ।रायपुर सेंट्रल जेल में बंद चैतन्य फिलहाल 6 सितम्बर तक जेल में रहेगे ..इससे पहले उनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट से भी ख़ारिज हो चुकी थी.कोर्ट ने कहा कि आपको ऐसी नई याचिका दायर करने की छूट दी जा रही है जिसमें सिर्फ आपकी ही याचिका हो।

शराब घोटाला हाई कोर्ट ने खारिज की चैतन्य की जमानत याचिका

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments