छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक बड़ा ही अजीब आदमी सामने आया है, यहां एक शख्स ने 1-2 नहीं बल्कि 10-10 शादियां रचाई.इस अजब-गजब मामले का किरदार धुला राम नाम का व्यक्ति है जो जशपुर के सुलेसा गांव का रहने वाला है.घर बसाने की चाहत में उसने 10 साल में 9 बार शादियां की,लेकिन एक भी नहीं टिकी. वो पत्नी पर शक करता, मारता पीटता. उसकी कोई भी शादी 6 महीने से ज्यादा नहीं टिकी. उसकी जिंदगी में 10वीं महिला आई..उसने पत्नी पर खाना बनाने का तेल और एक साड़ी चुराने का आरोप लगाया इस बात पर दोनों के बीच बहस बढ़ती चली गई. मामला इतना बढ़ा कि गुस्से में उसने अपनी 10वीं पत्नी की पत्थर से उसका सिर कुचल कर हत्या ही कर दी.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की 3 छात्राओ ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। तीनों छात्राओ ने फर्जी EWS सर्टिफिकेट लगाकर नीट UG परीक्षा में सफलता पाई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट तक हासिल कर ली। खुलासा तब हुआ जब आयुक्त चिकित्सा शिक्षा सीट अलॉटमेंट के बाद छात्रों के दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए तहसील भेजे । जांच में पाया गया कि इन छात्रों के नाम पर कभी कोई आवेदन या प्रकरण तहसील में दर्ज ही नहीं हुआ था. जानकारी के मुताबिक फर्जीवाड़ा में एक छात्र श्रेयांशी गुप्ता, बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता की भतीजी है .इसके साथ ही फर्जीवाड़ा करने वालों में सुहानी सिह और भावया मिश्रा का भी नाम शामिल है अब इन तीनों छात्रों को ट्रेनिं IAS पूजा खाड़ेकर फर्जीवाड़ा कैस से जोड़कर देखा जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में 3 .पूजा खेड़कर फर्जीवाडा कर MBBS मैं एडमिशन
सरगुजा- सरगुजा जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में नदी में नहाने गए 7 साल के बच्चे की डूबकर मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में नशे की हालत में डबरी में गिरी 70 वर्षीय वृद्ध महिला की जान चली गई।जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र के केसला निवासी अनिल लकड़ा का बेटा अनमोल लकड़ा (07) शुक्रवार शाम स्कूल से लौटने के बाद साथी के साथ खेलने निकला था। खेलते-खेलते दोनों बच्चे मान नदी पुल के पास पहुंचे।दूसरी घटना ग्राम नकना की है, जहां सुखनी पति सयतु (70) शुक्रवार दोपहर घर से निकली थी। शाम को उसका शव डबरी में तैरता मिला।
सरगुजा में बच्चे और बुजुर्ग की डूबने से मौत
बलरामपुर जिले के कुसमी पुलिस की टीम ने छात्राओं को गलत नीयत से छूने के मामले में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। छात्राओं की शिकायत के बाद प्राचार्य ने इस मामले में कुसमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के अतिथि शिक्षक अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक स्कूल में संगीत पढ़ाता था।वह छात्राओं को गलत नीयत से टच करता था। जिससे छात्राएं काफी परेशान थी। छात्राओं द्वारा इसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य से की थी। आरोपी अतिथि शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।….
छात्राओं को गलत नीयत से टच करता था संगीत का शिक्षक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों के एक बड़े झुंड ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वन मंडल कटघोरा में 52 हाथियों का झुंड पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहा है। इनमें से 44 हाथी खेतों में पहुंच गए।ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने के लिए पटाखे फोड़े और आग जलाई। इसके बाद हाथियों का झुंड खेतों से निकलकर सड़क पार कर जंगल की ओर भाग गया। वर्तमान में 44 हाथी कोरबा के आसपास और 8 हाथी पसान रेंज में घूम रहे हैं। झुंड में नन्हे शावक होने के कारण हाथी गांव के आसपास नहीं जा रहे हैं। हाथियों का झुंड दिन में साल्ही पहाड़ में रहता है और शाम होते ही भोजन की तलाश में खेतों में पहुंच जाता है। बांगो बांध का डुबान क्षेत्र नजदीक होने के कारण हाथी इस क्षेत्र में अधिक समय बिता रहे हैं।
कोरबा में 52 हाथियों का झुंड खेतों में घुसा,
राजधानी रायपुर के माना स्थित नवोदय स्कूल में 4 स्टूडेंट्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।बताया जाता है सभी स्टूडेंट्स क्लास 10 वी में पढ़ते हैं।चारों स्टूडेंट देर रात एक साथ एक ही मोबाइल पर कुछ वीडियो देख रहे थे। तभी हॉस्टल वार्डन राउंड पर आया।कमरे के भीतर से स्टूडेंट्स के खिलखिलाने और बात करने की आवाज सुनी। वार्डन बच्चों के कमरे के अंदर गया। बच्चों के हाथ में मोबाइल देखकर उन्हें चिल्लाने लग। पूरे मामले की जानकारी वार्डन ने स्कूल के शिक्षक डीके सिंह को दी। इसके बाद शिक्षक और वार्डन ने चारों बच्चों को छड़ी और रॉड से बेदम पीटा बच्चो को हाथ-पांव में गंभीर चोट भी आई है।एक कलेक्टर गौरव सिंह ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
रायपुर नवोदय में मोबाइल चलाने पर 4 छात्रों की पिटाई
राजनांदगांव में एक महिला से बस यात्रा के दौरान जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 25 अगस्त को, नीता शर्मा 46 साल डोंगरगांव बस स्टैंड से भारत ट्रैवल्स की बस में सवार हुईं थी । जंगलपुर के पास तीन महिलाएं बस में चढ़ीं और झगड़ा करके बीच में बैठ गईं। राजनांदगांव बस स्टैंड पर उतरने के बाद नीता ने देखा कि उनका सोने का चोकर, मंगलसूत्र, ईयर रिंग और अंगूठी गायब थे। इन जेवरात की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए थी।सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के आधार पर टीम नागपुर से महिलाओ को गिरफ्तार किया गया ।
राजनांदगांव में अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश
छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्वच्छता की नई पहल शुरू होने जा रही है। भिलाई नगर निगम के 70 पार्षदों ने इंदौर का दौरा किया। उन्होंने वहां की स्वच्छता व्यवस्था का अध्ययन किया। शनिवार को पार्षदों की टीम भिलाई लौट आई।महापौर नीरज पाल के अनुसार, इंदौर की सफलता का मुख्य कारण डोर-टू-डोर कचरा संग्रह और नागरिकों की भागीदारी है। इंदौर में कचरा वाहन निश्चित समय और मार्ग पर चलते हैं। आईसीसीसी कंट्रोल रूम से वाहनों की निगरानी होती है। इससे पूरे शहर में एक समान सफाई व्यवस्था बनी रहती है।

