Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

छत्तीसगढ़ की राजनीति में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अमर अग्रवाल को राजभवन से फोन आने के बाद वे राज्यपाल रामेन डेका से मिलने पहुंचे।अमर अग्रवाल और राज्यपाल रामेन डेका की मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों से जोड़कर देखा जा रहा है। वे करीब एक घंटे 15 मिनट तक राजभवन में मौजूद रहे। श्री अग्रवाल का कहना है कि यह समय 10 दिन पहले ही तय किया गया था, इसलिए वह राज्यपाल से मिलने गए थे।इसी बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात तय मानी जा रही है।

अमर अग्रवाल को आया फोन…राज्यपाल से 75 मिनट तक मीटिंग
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने डिप्टी कलेक्टर पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दिलीप उईके के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला आरक्षक का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी कराया।डेप्युटी कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद माना जा रहा है कि कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। महिला आरक्षक की शिकायत के बाद डौंडी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।दरअसल, डेप्युटी कलेक्टर दिलीप उईके डौंडी ब्लॉक के ही रहने वाले हैं। अभी मौजूदा समय में बीजापुर जिले में पदस्थ हैं।
, छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टर ने लूट ली महिला आरक्षक की आबरू
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खाद की कमी को लेकर सोमवार को किसानों ने रायगढ़-खरसिया मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने की मांग की। तीन घंटे तक चले चक्का जाम प्रदर्शन में में ग्राम गोर्रा, कुर्मापाली. जामपाली. टेका पचेड़ा,सहित एक दर्जन गाव के किसान शमिल हुए,.किसानों ने बताया कि खरसिया विकासखंड की गौरा सोसाइटी में लगभग 300 किसान रजिस्टर्ड है ।लेकिन लंबे समय से यहां खाद की समस्या बनी हुई है। इसी को लेकर किसानों ने रायगढ़-खरसिया रोड पर चक्का जाम कर दिया। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
रायगढ़-खरसिया में खाद की कमी किसानों ने किया चक्का जाम

नरसिंहपुर जिले के करेली में एक व्यापारी को पुलिस जवानों ने मिलकर पीटा। लातें मारी, घसीटा भी। व्यापारी का पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर थाना प्रभारी प्रियंका केवट से विवाद हुआ था। आरोप है कि टीआई ने उसे पिटवाया और खुद इसका वीडियो भी बनाया।मामला सोमवार सुबह का है। स्थानीय व्यापारी राजन यादव बैंक गए थे। पिटाई के वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित के परिजन समेत हजारों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। व्यापारी एसोसिएशन ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, मंडी बंद रहेगी।

व्यापारी को पुलिसकर्मियों ने लात-घूंसों से पीटा, घसीटा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 13 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला किया गया है। बच्चे पर 10 बार चाकू से हमला किया गया है। जिस युवक ने हमला किया है वह बच्चे का मुंहबोला मामा है। उसने अपने भांजे को चाकू के हमले से लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ बच्चा मदद के लिए चिल्लाता रहा। हालांकि जब उनसे मरने का नाटक किया तब उसकी जान बची। मामा उसे मरा समझकर वहां से चला गया।थोड़ी देर बाद बच्चा फिर से मदद के लिए चिल्लाने लगा जसके बाद मौके पर पहुंचे कुछ युवकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
मरने का नाटक कर बचाई अपनी जान
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक युवती शादी के 13 दिन बाद लापता हो गई। वहीं, दूसरी तरफ पति अपनी पत्नी को खोज रहा है लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। शादी के 13 दिन बाद लड़की के पिता उसे लेने आए थे। लेकिन अब लड़की का कोई पता नहीं चल रहा है। पति ने इस मामले में प्रशासन से मदद मांगी लेकिन कई मदद नहीं मिली जिसके बाद उसने हाईकोर्ट में याचिका लगाई।लड़का बिलासपुर का रहने वाला है जबकि लड़की मुंगेली। बिलासपुर के सूरज बंजारे का युवती के साथ लंबे समय तक अफेयर था। पहले दोनों की दोस्ती हुई फिर दोनों में प्यार हुआ।
लव मैरिज के 13 दिन बाद अचानक लापता हो गई दुल्हन

छत्तीसगढ़ में चल रही बीजेपी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार विपक्ष के लिए एक बड़ा हथियार बन गया है. वहीं सत्ता पक्ष के लिए हर बार जवाब देना चुनौती बनता जा रहा है.15 अगस्त से पहले ये माना जा रहा था कि छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. दरअसल इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के बाद ज्यादा तेज हो गई थी. 2 अगस्त को जब वो दिल्ली से लौटकर आए तो कहा था कि आप इंतजार करिए मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा.डीपटीCM आई विजय शर्मा ने कवर्धा में ये बयान दिया था कि मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री जी का विशेषाधिकार है लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि बहुत जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.

विज्ञान के सवाल पर इतिहास का जवाब, ऐसे चल रही है साय सरकार

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग ने मेडिकल डिवाइस में एम.टेक प्रोग्राम शुरू किया है। इस कोर्स में खास तौर पर इन-विट्रो डायग्नॉस्टिक्स (IVD) और क्रिटिकल केयर मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स पर फोकस रहेगा।कोविड-19 महामारी के बाद मेडिकल डिवाइस की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे शुरु किया गया है एनआईटी रायपुर का कहना है कि देश के अनुभवी संकाय, आधुनिक सुविधाएं और इंडस्ट्री-लिंक्ड ट्रेनिंग छात्रों को मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक तैयार करेगी।इससे स्वास्थ्य सेवा में नवाचार और गुणवत्ता दोनों को नई गति मिलेगी।

NIT रायपुर में नए कोर्स की शुरुआत:मेडिकल डिवाइस में होगा एम.टेक

रायपुर के आरंग ब्लॉक के ग्राम पारागांव में नेशनल हाईवे-53 पर बने महानदी पुल से एक शादीशुदा महिला ने छलांग लगा दी। हालांकि, किसी ने विवाहिता को कूदते नहीं देखा। पास खड़ी स्कूटी और रेलिंग से बंधे दुपट्टे को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने तलाश शुरू की, तो कुछ दूरी पर दूसरी महिला की लाश बरामद हुई।यह लाश विवाहिता की नहीं बल्कि किसी और महिला की है। लाश करीब 2 से 3 दिन पुरानी है। महानदी के किनारे पर बहकर आ गई है। हालांकि, महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला साड़ी पहननी हुई है और बाल सफेद है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

महानदी में रेस्क्यू टीम को मिली दूसरी महिला की लाश

कोरबा के करतला ब्लॉक केसेदरीपाली गांव में अवैध शराब कारोबार के चलते ग्रामीण चिंतित है । यहां के अधिकतर घरों में महुआ की कच्ची शराब बनाई जाती है। साथ ही देशी और अंग्रेजी-शराब के अवैध बिक्री भी की जाती है । जिसकी शिकायत लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। महिलाओं को कहना है कि पुलिस शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करती। गांव में लोग दिन भर शराब पीने में व्यस्त रहते हैं ।महिलाओं ने बताया कि सेद्रीपाली पंचायत के नवाडीह अमेराभांठा और बेसिनपारा में शराब बनाई जाती और बेची जाती है। इससे गांव में चोरी और मारपीट की घटनाएं बढ़ी है। नाबालिक बच्चे भी नशे की जड़ में आ रहे हैं।

कोरबा: ऐसा गांव जहां घरों में बनती है कच्ची शराब, बच्चे हो गए नशे के आदी, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

बलरामपुर जिले के कंजिया प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर ने कक्षा दूसरी की छात्रा की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। डंडे के वार से छात्र का पैर में फ्रेक्चर हो गया है छात्रा को अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां तीन दिनों से उसका इलाज चल  रहा है मामला शंकरगढ़ ब्लाक का है .BEO ने कहा कि शिकायत नहीं मिली है।जानकारी के मुताबिक  ब्लॉक के जगिमा पटना निवासी शिवकुमार यादव की पुत्री ललिता यादव प्राइमरी स्कूल कंजिया में कक्षा दूसरी की छात्रा है ‌‌। स्कूल के हेड मास्टर हेरालुयुस टोप्पो ने यादव को दूसरे बच्चों के साथ बातचीत करते देखा तो आक्रोशित  होकर डंडे से उसके पैरों में मारा. डंडे के वार से ललिता के पैर फैक्चर हो गया।

हेडमास्टर की पिटाई से दूसरी की छात्र का पैर फ्रेक्चर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments