छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश का सबसे ज्यादा असर सरगुजा संभाग में देखने को मिल रहा है। बलरामपुर के शंकरगढ़ में कोरवा जनजाति के मां-बेटे की उफनते नाले में बहने से मौत हो गई, जबकि दूसरी तरफ गेउर नदी में मछली मारने गए एक युवक की डूबने से जान चली गई।सूरजपुर के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए। हालांकि उन्होंने बाइक को बचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने बाइक में एक लकड़ी डालकर उसे उठाया और फिर बाइक को कंधे पर उठाकर नदी पार किया।
दो युवकों ने कंधे में उठाई बाइक और पार कर ली नदी,
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। अब सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारी शेयर मार्केट में ट्रेंडिग नहीं कर पाएंगे। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक आदेश भी जारी किया है।जारी आदेश के अनुसार, कि शेयरों, प्रतिभूतियों या अन्य निवेश पत्र की बार-बार खरीदी बिक्री जो इंट्रा डे, बीटीएसटी, फ्यूचर एंड आप्शन,व क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग निवेश को सेवा अवचार कदाचार माना जाएगा।
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बुरी खबर,
ग्वालियर में ,नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा एक महीने पहले बनाई गई सड़कों में सुरंग नजर आने लगी हैं। मंगलवार रात की रिमझिम बारिश के बाद जीवाजी क्लब के पास स्थित महल रोड धंसी हुई मिली। न सिर्फ सड़क धंसी थी, बल्कि उसके नीचे सुरंग जैसी गहराई भी नजर आ रही थी।बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल तक जाने वाली यह वीआईपी और महंगी ‘महल रोड’ पिछले 10 दिनों में 10 बार धंस चुकी है। यह सड़क महज एक महीने पहले ही बनकर तैयार हुई थी।
ग्वालियर में रोड धंसी तो सुरंग नजर आई
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मेडिकल कॉलेज की मान्यता रिपोर्ट को अनुकूल बनाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में तीन डॉक्टरों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार को देशभर में एक साथ चलाए गए व्यापक अभियान के दौरान की गई।CBI के मुताबिक मामला छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च से जुड़ा है।
रिश्वत लेकर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में हेराफेरी
देश में आजादी के बाद पहली बार जाति जनगणना कराई जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ के अपर प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को राज्य में जनगणना गतिविधियों के समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव अंशिका ऋषि पांडे ने आदेश जारी किया है।जारी आदेश में कहा गया है कि, जनगणना अधिनियम 1948 की धारा 3 के तहत केंद्र सरकार 2027 में जनगणना कर रही है। यानी 1 फरवरी 2027 से जनसंख्या की गणना शुरू होगी।
छत्तीसगढ़ में जनगणना…पिंगुआ बनाए गए इंचार्ज
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में EOW ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में करीब 1100 पन्नों का चौथा पूरक चालान पेश किया है। इसमें लखमा के घोटाले में शामिल होने के सबूत हैं। कवासी लखमा को सामान और मिठाई जैसे कोडवर्ड से 64 करोड़ रुपए कमीशन के मिले।EOW की चार्जशीट के मुताबिक कवासी लखमा के बंगले में हर महीने 2 करोड़ रुपए पहुंचता था। आबकारी विभाग के कर्मचारी रोजमर्रा के सामान के साथ शराब और पैसों का बैग लेकर आते थे।यह पैसा सरकारी गाड़ियों के माध्यम से बंगले के अंदर सीधे आता था।
लखमा को ‘सामान-मिठाई’ कोड-वर्ड में मिले 64 करोड़
बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के खोंगसरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में ज्यादातर टीचर गायब मिले। वहीं, 200 से अधिक दर्ज संख्या वाले स्कूल में महज दर्जन भर बच्चे मौजूद रहे। प्राचार्य ने इन बच्चों को पढ़ाने के बजाय उन्हें स्कूल से भगा दिया और छुट्टी कर दी।इसी दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) स्कूल पहुंच गए। जांच में पता चला कि जो शिक्षक गायब हैं, उनका बिना आवेदन के उपस्थिति पंजी में सीएल चढ़ा दिया गया है। इस अनुशासनहीनता को लेकर डीईओ ने प्राचार्य सहित 9 शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।
प्राचार्य ने बच्चों को भगाया और कर दी छुट्टी
सरगुजा के मैनपाट के मेहता प्वाइंट में.युवकों की कार बेकाबू होकर करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चार युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। इनमें से दो को ज्यादा चोटें आई हैं। घायलों को अंबिकापुर ले जाया गया है। कार नहीं निकाली जा सकी है।जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर निवासी युवक विश्वजीत सिंह और गौरव अपने दो साथियों के साथ मारुती कार में सवार होकर मैनपाट पहुंचे थे। वे
मैनपाट में 30 फीट गहरी खाई में गिरी कार
जशपुर के तत्कालीन नायब तहसीलदार कमलेश कुमार मिरी को विशेष न्यायालय ने रिश्वत मामले में दोषी करार दिया है। उन्हें तीन साल का सश्रम कारावास और 50 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। फैसला सुनते ही मिरी कोर्ट में बेहोश हो गए।दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो ने मिरी को 27 अगस्त 2020 को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। मामला जमीन नामांतरण से जुड़ा था, जिसमें मिरी ने शहर के दरबारी टोली निवासी अनोज गुप्ता से 3 लाख रुपए की मांग की थी।
रिश्वत लेते पकड़ाए नायब तहसीलदार को 3 साल की जेल
बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा के निर्विरोध नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। हालांकि ऐलान बाकी है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सीएम डॉ. मोहन यादव को इशारा किया और सीएम खंडेलवाल को मंच पर ले गए। सीएम डॉ. मोहन उनके प्रस्तावक बने।खंडेलवाल पहली पंक्ति में मंत्री वीरेंद्र खटीक और गोपाल भार्गव के बीच में बैठे थे। सीएम मोहन यादव इशारा मिलते ही उनको पीठ पर हाथ रखकर मंच की ओर बढ़े।
हेमंत खंडेलवाल एमपी भाजपा के नए अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ के 146 विकास खंडों में छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच के बैनर तले शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. शिक्षक स्कूल छोड़कर अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन में शामिल हुए. सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके पहले 16 जून से 30 जून तक हाथों में काली पट्टी बांधकर स्कूल जाकर विरोध प्रदर्शन किया था. शिक्षक संघ का कहना है कि हमारी मांगों पर अगर सरकार विचार नहीं करती है तो विधानसभा के मानसून सत्र में एक बड़ा आंदोलन शिक्षक संघ के द्वारा किया जाएगा.