Saturday, July 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी...

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दूल्हा सुहागरात वाले दिन कच्छे में भाग गया। इस दौरान दुल्हन कमरे में उसका इंतजार करती रही। लेकिन वह नहीं लौटा।उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस व परिवार के सदस्य उसकी तलाश में जुटी हुई है।मामला कासगंज जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव नीविया की है।

कच्छे में भागा दूल्हा, सुहागरात के दिन कमरे में दुल्हन करती रही इंतजार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास खरोरा इलाके में एक मशरूम फैक्ट्री से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के 97 मजदूरों को बंधन से छुड़ाया गया। इन मजदूरों को फैक्ट्री में जबरन काम कराया जा रहा था, लेकिन उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा था। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इन मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।इनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। मामले का खुलासा जब हुआ जब कुछ मजदूरों ने फैक्ट्री मालिकों की प्रताड़ना और अत्याचार से तंग आकर 2 जुलाई को रात के अंधेरे में फैक्ट्री से भाग निकले।

रायपुर में उत्तरप्रदेश-झारखंड-बिहार के 97 मजदूरों को बनाया बंधक

हरियाणा के नूंह के पुन्हाना के शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया। पीड़ित पति भागी हुई अपनी पत्नी व बेटे की तलाश में करीब 3 महीने से पुलिस के चक्कर काट रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके बाद पीड़ित ने सीएम विंडो के मार्फत मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर दोनों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसका बेटा कुछ माह पहले ही अपने ननिहाल से उनके पास रहने के लिए आया था। जो अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया।

बेटे संग भागी सौतेली मां: 17 का लड़का तो 40 की है महिला

रायपुर के पचपेड़ी नाका चौक का नाम ‘गोदड़ी वाले बाबा धाम’ रखने के प्रस्ताव पर विवाद खड़ा हो गया है। रायपुर नगर निगम के जोन-10 कार्यालय ने नागरिकों से 11 जुलाई तक सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं। अब तक 50 से ज्यादा आपत्तियां मिल चुकी हैं।दरअसल, बुधवार को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, छत्तीसगढ़ी समाज और छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने इस प्रस्ताव को अस्मिता के खिलाफ एकपक्षीय फैसला बताकर जोन-10 दफ्तर का घेराव कर दिया।

रायपुर के ‘पचपेड़ी नाका’ का नाम बदलने को लेकर बवाल

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन क्रीज पर टिक रहे। रूट अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगाने से एक रन दूर हैं। इंग्लैंड ने रूट की शानदार बल्लेबाजी की मदद से दिन के खेल की समाप्ति तक पहली पारी में चार विकेट पर 251 रन बनाए हैं। स्टंप्स के समय रूट 191 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 99 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

IND vs ENG: भारत के सामने टिके जो रूट,

बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारी की पत्नी द्वारा सरकारी गाड़ी में अपना बर्थ-डे मनाने के मामले में मुख्य सचिव की ओर से गुरुवार को शपथपत्र प्रस्तुत किया गया। इसमें बताया कि एफआईआर के बाद चालान प्रस्तुत किया गया है और दोषी महिला पर जुर्माना लगाया गया है। डिवीजन बेंच ने अगली सुनवाई अगस्त में निर्धारित की है।बता दें कि नीली बत्ती लगी कार के बोनट पर केक काटने और चलती गाड़ी में स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों में वायरल हुआ था।

DSP की नीली बत्ती कार के बोनट पर पत्नी के बर्थ-डे मनाने के मामले में लगा जुर्माना,

महज 14 साल की उम्र में भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी दुनियाभर में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। फिलहाल वह इंग्लैंड दौरे पर यूथ सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है।राजस्थान रॉयल्स के ट्वीट के मुताबिक, आन्या और रिवा नाम की ये दो लड़कियां सिर्फ वैभव का झलक पाने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए छह घंटा ड्राइव किया और वॉर्सेस्टर पहुंचीं।इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ इस बल्लेबाज ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

 इंग्लैंड में 14 साल के वैभव की दीवानी हुईं 2 लड़कियां,
बलौदा बाजारजिले में शौच के लिए जंगल की ओर गए एक ग्रामीण पर तीन भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 32 वर्षीय सुखदेव ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, यह क्षेत्र वन विकास निगम परिक्षेत्र रवान के अधीन आता है, जहां पहले से ही जंगली जानवरों की गतिविधियां देखी जाती रही हैं। इसके बावजूद वन विभाग द्वारा क्षेत्र में ना तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और ना ही निगरानी व्यवस्था की गई है।
बलौदा बाजार-भाटापारा: शौच के लिए गए युवक पर तीन भालुओं ने किया हमला,

तखतपुर थाना क्षेत्र में खराब सड़कों से परेशान स्थानीय लोगों ने गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को मनियारी नदी पुल पर रोककर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस ने सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर आज जुलाई को व्यापक आंदोलन की घोषणा की है।दरअसल, तखतपुर के बेलसरी मोड़ से मनियारी नदी और बरेला तक की सड़कों में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो जानलेवा साबित हो रहे हैं।बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है।

खराब सड़कों के विरोध में केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रोका गया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments