छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है। यहां धरना प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों को बलपूर्वक उठाया है। इस दौरान महिला पुलिस ने कई दिव्यांग महिलाओं को जबरन सड़क पर उठाकर फेंक दिया और उन्हें घसीटते हुए धरना स्थल से बाहर किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला रायपुर में बस स्टैंड के पास का है। यहां 6 सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांग संघ के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

रायपुर में दिव्यांगों को घसीटकर ले गई पुलिस, VIDEO
भारत माला प्रोजेक्ट मुआवजा घोटाला केस में EOW ने जल संसाधन विभाग के 2 अधिकारी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को बुधवार को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद रिमांड पर भेज दिया गया है। इस केस में अबतक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनमें जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड अमीन गोपाल राम वर्मा, नरेन्द्र कुमार नायक, खेमराज कोसले, पुनुराम देशलहरे, भोजराम साहू और कुंदन बघेल शामिल है। गोपाल राम वर्मा, नरेन्द्र कुमार नायक से अब EOW सभी से पूछताछ करेगी।
भारत-माला मुआवजा घोटाला…2 अधिकारी समेत 6 अरेस्ट
दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बुधवार रात एक इंजन फेल होने के कारण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग.करनी पड़ी.न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि फ्लाइट का इंजन हवा में ही फेल हो गया था।मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि लैंडिंग से पहले विमान करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा। मामले को लेकर अभी और जानकारी सामने नहीं आई है
Indigo विमान का एक इंजन फेल,
रायपुर के पंजीयन कार्यालय समेत प्रदेश के कई जिलों के रजिस्ट्री दफ्तरों में सर्वर डाउन की समस्या है। जिस कारण पिछले कई दिनों से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग सुबह से ही रजिस्ट्री दफ्तर पहुंच रहे हैं, लेकिन घंटों बीत जाने के बावजूद उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।लोगों का कहना है कि, यह समस्या 10 जुलाई से हो रही है। पिछले 4 से 5 दिन से रजिस्ट्री ऑफिस आने के बाद भी आज तक रजिस्ट्री नहीं हो पाई है।
छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्री ऑफिसों में सर्वर-डाउन
नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने रिश्वत कांड में फंसे रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेज की 150 सीटें कम हो जाएंगी। अब तक प्रदेश में 700 मेडिकल सीट थीं, जो घटकर 550 हो जाएंगी।हालांकि प्रदेश के अन्य निजी कॉलेजों को भी अब तक मान्यता नहीं मिली है। सिर्फ शासकीय मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नए सत्र 2025-26 के लिए मान्यता दी है। जिसके बाद प्रदेश के 10 शासकीय मेडिकल कॉलेज MBBS की करीब 1,430 सीटों पर एडमिशन दे पाएंगे।
रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में चचेरों भाइयों ने बहन से साथ दुष्कर्म किया है। बीच-बचाव में आई पीड़िता की मां पर भी उन्होंने जानलेवा कर घायल कर दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला धनोरा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपनी मां और बहन के साथ घर के बाहर काम कर रही थी। इसी दौरान उसका चाच और उसके दो चचेरे भाई मौके पहुंचे और जमीन को लेकर विवाद करने लगे। इसके बाद मुकेश पीड़िता को जबरन अपने घर ले गया। जहां उसने रेप की वारदात को अंजाम दिया।
कोंडागांव में चचेरे भाइयों ने किया बहन से गैंगरेप
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक प्रेग्नेंट महिला को करीब 4 किलोमीटर तक कीचड़ से भरे रास्त पर चलना पड़ा। तब जाकर एम्बुलेंस मिली और उसे अस्पताल ले जाया गया। गांव में आजादी के बाद से अब तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि गांव की आबादी कम है इसलिए सड़क नहीं बनी।मामला कोयलीबेड़ा विकासखंड का है। ग्राम पंडरीपानी से गुमड़ीपारा तक कच्चा रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि बाइक और कार भी नहीं चल पाती।
कीचड़ भरे रास्ते पर 4KM पैदल चली गर्भवती महिला..
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में गहमा-गहमी देखने को मिला। इस दौरान प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम पर बीजेपी 5 विधायकों ने सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब सब खत्म हो जाएगा तो 2047 तक साइबर क्राइम रोकने एक्सपर्ट की भर्ती कर लेंगे, कोई टेंशन नहीं है। विधायक सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। हजारों लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं, लेकिन अब तक साइबर एक्सपर्ट्स की नियुक्ति नहीं हुई। लोग सुसाइड कर रहे हैं। स्थिति भयावह है।
गृहमंत्री बोले-2047 तक होगी साइबर-एक्सपर्ट की भर्ती
कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर के ग्राम शहाकट्टा में एक भालू ने किसान पर हमला कर दिया। सुबह किसान कल्याण सिंह उसेंडी खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक भालू से उनका सामना हो गया।आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर भालू को भगाया। घायल कल्याण सिंह को पहले भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कांकेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कांकेर में खेत जा रहे किसान पर भालू का हमला
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन आज राज्य सरकार ने 4 संशोधन विधेयक ध्वनि मत से पारित कराए। कृषि विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक लाया गया, जिसमें कांग्रेस के विधायकों ने भाग नहीं लिया और दिन भर के लिए सदन की कार्रवाई का बहिष्कार कर दिया।इस संशोधन विधेयक पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने बताया कि इससे किसानों को देश के सभी कृषि बाजार से जोड़ने का मौका मिलेगा किसान अपनी फसल अच्छे दामों में जहां बेचना चाहेंगे वहां बेच सकेंगे।

