Saturday, August 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी...

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दीनदयाल योग वेदांत फाउंडेशन आश्रम के एक शिष्य पर 12 वर्षीय नाबालिग शिष्या से अश्लील हरकत का आरोप लगा है। घटना से जुड़े कुछ ऑडियो-वीडियो और स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। जांच के बाद पुलिस ने शिष्य शंभू पंडित, आश्रम संचालक और वीडियो वायरल करने वाले पर FIR दर्ज की है।मामला बालोद थाना क्षेत्र का है। वायरल ऑडियो में नाबालिग अपने गुरुजी को रो-रोकर बता रही है कि शंभू पंडित ने उसके साथ बहुत गंदा काम किया। उसने बताया कि आरोपी पूरे शरीर के अंगों को टच करता था। उसने शरीर के किसी अंगों को नहीं छोड़ा।

आश्रम में लड़की से अश्लील हरकत,

रायपुर में एक बोरी के अंदर लाश मिली है. बोरी एक पत्थर खदान में पानी के ऊपर तैर रही थी। तभी बोरी के बाहर किसी ने पैर देखा तो पुलिस को सूचना दी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।राखी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शाम 6 बजे के करीब बेंद्री गांव के पास पत्थर खदान में एक लाश की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो लाश एक बोरी के भीतर थी। लाश का पैर बोरी से बाहर निकला हुआ था। बॉडी तीन से चार दिन पुरानी बताई जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

रायपुर में बोरी के अंदर मिली लाश

नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के एक माह बाद जारी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। नए कैलेंडर के अनुसार, अब शनिवार को भी अन्य दिनों की तरह सुबह 10 से शाम 4 बजे तक स्कूल खुलेंगे। यानी हर शनिवार को जाे हाफ डे का कॉन्सेप्ट चला आ रहा था वो अब खत्म हो जाएगा।हर शनिवार के बजाय माह में दूसरे और चौथे शनिवार को बैगलेस डे रखा गया है। सिंगल शिफ्ट में लगने वाले वो स्कूल जो अब तक शनिवार को सुबह 7 बजे 11 बजे तक ओपन रहते हैं। अब शनिवार को भी सामान्य दिनों की तरह सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे।

स्कूलों में हर शनिवार हाफ डे का कॉन्सेप्ट अब खत्म

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आवास पर हरेली पर्व मनाया। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘नोटिस दिए बिना बेटे चैतन्य के जन्मदिन के दिन ED ने उसे उठाया। हमने जबसे होश संभाला, देखा कि बाबू जी जेल गए।वो कहते थे कि जेल मेरा दूसरा घर है। मेरे पिता को जोगी सरकार ने जेल भेजा, उनकी सरकार गई। मुझे रमन सिंह ने जेल भेजा, उनकी सरकार गई। अब मेरे बेटे को मोदी ने जेल भेजा है। रणनीतिक ढंग से छत्तीसगढ़ की नेतृत्व को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।’

भूपेश बोले-जिसने मेरे परिवार को जेल भेजा,उसकी सरकार गिरी

रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र के गांव भोथली में एक हत्या के मामले में कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने पड़ोसी की टंगिया और डंडे से हत्या करने के जुर्म में बाप और दो बेटों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।अतिरिक्त लोक अभियोजक विजय यादव ने बताया कि घटना 21 अप्रैल 2024 की सुबह की है। मृतक मोहनलाल सोनवानी अपने घर के बाहर पड़ोसी भागचंद बंजारे और उसके परिवार को गालियां दे रहा था। इसी बात पर गुस्साए भागचंद (65 वर्ष) ने अपने बेटों गणेश बंजारे (26 वर्ष) और महेश बंजारे (20 वर्ष) के साथ मिलकर मोहनलाल पर हमला कर दिया।

पड़ोसी की हत्या करने वाले बाप-बेटों को उम्रकैद

छत्तीसगढ़ में ‘लाल आतंक’ को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। बस्तर संभाग में 67 नक्सलियों ने 24 जुलाई को हरेली तिहार पर सरेंडर किया है। इनमें कांकेर जिले में 13, नारायणपुर जिले में 8, सुकमा में 5,दंतेवाड़ा में 16 और बीजापुर में  25 नक्सलियों ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। बारिश में जवान जंगलों में घुसकर नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। बारिश के बीच रातभर जंगल में रहकर नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं। इस वजह से नक्सलियों को ये बात पूरी तरह से समझ में आ गई है कि सरेंडर करने में ही भलाई है।

नक्सली सरेंडर डे रहा गुरुवार;67 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते दिख रहा है, जबकि उनके छोटे बच्चे रोते-गिड़गिड़ाते हुए ‘मम्मी को मत मारो’ की चीख पुकार कर रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति, सास और ससुर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पीड़िता एक शिक्षाकर्मी वर्ग-3 के तौर पर शासकीय सेवा में हैं और गायत्री मंदिर रोड के पास अपने बच्चों के साथ अलग रहती है।

मम्मी को मत मारो..बच्चों की चीख से भी न पसीजा दिल

कोरिया जिले में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई.तीनों बर्थडे पार्टी से स्पोर्ट बाइक पर सवार होकर बलरामपुर से चरचा की और घर लौट रहे थे.। तभी रात 1 बजे ट्रक की टक्कर से तीनों बाइक से दूर जा गिरे। तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक 17 साल की लड़की भी शामिल है। घटना नेशनल हाईवे -43 पर खरवट चौक के पास हुई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
ट्रक के कुचलने से तीन बाइक सवार दोस्तों की मौत

मध्यप्रदेश में गुरुवार को तेज बारिश का दौर रहा। रायसेन में 9 घंटे में 2.3 इंच पानी गिर गया। सिवनी में 1.6 इंच, पचमढ़ी में डेढ़ इंच, भोपाल में सवा इंच बारिश हुई। वहीं, दतिया, शिवपुरी और सागर में आधा इंच पानी गिरा।शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में काली पहाड़ी गांव से पैदल निकले एक ही परिवार के 15 सदस्यों में से तीन लोग उफनते नाले में बह गए। इनमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं दो बच्चियों को परिजन ने बचा लिया। ये परिवार रतनगढ़ वाली माता मंदिर की पदयात्रा पर निकला था।
शिवपुरी में महिला और दो बच्चियां बही, एक की मौत

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दूसरा दिन (24 जुलाई) को इंग्लैंड का स्कोर स्टम्प तक दो विकेट के नुकसान पर 225 रन है. ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन पर नाबाद हैं. इंग्लैंड इंग्लैंड की टीम पहली पारी के आधार पर 133 रन पीछे है और उसके 8 विकेट शेष हैं.मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए.5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है.

मैनचेस्टर टेस्ट मेंदूसरे दिन इंग्लैंड का स्कोर 225/2,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments