Friday, November 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

रायपुर भिलाई नेशनल हाईवे पर बने कुम्हारी टोल नाका पर वाहन चालकों से टोल वसूलने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस टोल नाके से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं और इनसे अवैध रूप से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार से मांग की है कि टोल वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने बताया कि बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी कुम्हारी टोल प्लाजा को अवैध बताकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उसे बंद कराने की मांग की है। इसके बाद भी वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा है।

कुम्हारी टोल नाका पर आम जनता से हो रही वसूली

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का जबरा फैन कहे जाने वाले चुट्टू अवस्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चुट्टू ने मध्य नगरी चौक पर सड़क जाम कर संजू बाबा का बर्थडे सेलिब्रेट किया था, सड़क जाम कर सेलिब्रेशन के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, स्टेज पर डांस करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है .वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है ,मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल ममता स्टोर के संचालक चुट्टू अवस्थी संजय दत्त का फैन है उसने 29 जुलाई की रात पब्लिक प्लेस पर बर्थडे पार्टी रखी थी।

सड़क जाम कर संजय दत्त का बर्थडे सेलिब्रेशन… वीडियो

जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के एक ट्रक ड्राइवर के साथ हुई हैवानियत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। UP के कौशांबी जिला निवासी  खुर्शीद अहमद ने बोधघाट थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि कबाड़ कारोबारी नितिन साहू व उसके साथियों ने फार्म हाउस में ले जाकर उसे न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि नग्न कर नचाया और उसके शरीर पर पेशाब तक किया।ड्राइवर ने बताया कि वह बीते 10 सालों से भुवन कबाड़ी दुकान के लिए गाड़ी चला रहा था। पहले सब ठीक था, लेकिन जब मालिक के बेटे ने काम संभाला, तो हालात बिगड़ने लगे। आरोपी नितिन साहू और उसके साथी आयुष ठाकुर ने ड्राइवर पर गैरकानूनी रूप से तांबा-पीतल लाने का दबाव बनाया, मना करने पर।बंधक बनाकर अमानवीय अत्याचार किए.
UP के ट्रक ड्राइवर  को बस्तर में न्यूड कर पीटा .पेशाब भी किया
बलरामपुर रामानुजगंज ग्राम पंचायत मितगई में मासूम भाई-बहनों की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। दोनों बच्चे जमीन में सोए हुए थे।सोनिया के गाल में एवं रामसाय के हाथ में जहरीले सर्प के द्वारा काट लिया । जिसके बाद ट्रैक्टर से दोनों को गांव के परसाटोला तक लाया गया। जिसके बाद वहां से टेंपो से दोनों 100 बिस्तर अस्पताल ले आए  जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर  दिया  किया। पुलिस ने मर्ग कायम करजाँच कर रही है   ।
सर्प दंश से मासूम भाई-बहन की मौत,
बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम मडकडा और झबडी के बीच पिछले कुछ दिनों से  लगातार हो रही गंभीर आपराधिक घटनाओं ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. हत्या, मारपीट, पुलिस पर हमला और गाली-गलौज जैसे मामलों ने गांवों के बीच तनाव पैदा कर दिया. है पुलिस प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर कुल 12 आरोपियों  गिरफ्तार किया है साथ ही जिन इलाकों में यह घटनाएं हुई है. वहां पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.दो दिन पहले अजय केंवट और उसके साथियों ने मोटर साइकिल रोककर दो युवको पर हमला किया था,जीमे एक युवक की मौत हो गई थी
.बलौदाबाजार में मर्डर,पुलिस पर हमला केस में 12 आरोपी गिरफ्तार,
.पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और संचालक खनिज संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति को लेकर शिकायत की है। उनका आरोप है कि यह स्वीकृति बाल्को कंपनी को फायदा पहुंचाने और भ्रष्टाचार करने की नियत से जिला खनिज न्यास मद कोरबा से की गई है।ननकीराम कंवर का आरोप है कि दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति जिला खनिज न्यास मद से करना बाल्को कंपनी को व्यक्तिगत फायदा पहुंचाना है।
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम ने पीएम से लेकर सीएम तक को लिखा पत्र,

कोरबा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने राज्य की जेल और बाल संप्रेषण गृहों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में कोरबा स्थित बाल संप्रेषण गृह से चार किशोरों के फरार होने के बाद एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक किशोर संप्रेषण गृह के अंदर टीवी पर ‘गैंगस्टर’ गाने सुनता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, इस किशोर अपराधी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर ‘कोरबा जेल में ऐश’लिखकर पोस्ट किया है। यह वायरल वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है, वीडियो में दिख रहा किशोर बेखौफ तरीके से टीवी पर आपराधिक थीम वाले गाने सुन रहा है

कोरबा जेल में ऐश’: संप्रेषण गृह में टीवी पर ‘गैंगस्टर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नेशनल हाईवे 30 पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मंडी कर्मचारी टैंकर के टायर के नीचे आ गया ‌ जिससे कर्मचारी की आन द इस्पाट डेथ हो गई, वहीं टक्कर मारने वाला बाइक सवार घायल है,टायर कर्मचारी के सिर पर चढ़ गया था. मामला चारामा थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम पुरुषोत्तम सेन 58 साल है जो चारामा कृषि उपज मंडी समिति में निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार टक्कर मारते नजर आ रहा है, वहीं हादसे के बाद सड़क खून से लाल हो गई

इंस्पेक्टर के सिर पर चढ़ा टैंकर के टायर..

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक्सिस बैंक के पूर्व कर्मचारियों ने 2 करोड़ 50 लाख की ठगी की है कस्टमर के नाम से फर्जी लोन लेटा था रकम को अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर देता था पुलिस ने पति-पत्नी को अरेस्ट किया है मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम उमेश गर्ली और उसकी पति का नाम उषा गर्ल है पति-पत्नी ने मिलकर नवंबर 2022 से 2025 के बीच ग्राहकों के नाम पर फर्जी लोन और ओवरड्राफ्ट खाते और नेट बैंकिंग का मिस उसे कर पैसे निकाले हैं ठगी के पैसों से एक कर भी खरीदी है

एक्सिस बैंक कर्मी ने ग्राहकों के खाते से उड़ाए ढाई करोड रुपए

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। रविवार का खेल बारिश के कारण समय से पहले समाप्त हो गया। इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए पांचवें और अंतिम दिन 35 रन बनाने होंगे। स्टंप्स के समय जेमी स्मिथ 17 गेंदों में दो रन और जेमी ओवरटन बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं।

इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर; रूट और ब्रूक के शतक

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments