छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। साय सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना में बड़ा बदलाव किया है। अब सिर्फ 100 यूनिट तक ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इससे पहले सरकार 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ होता था।मध्यम वर्गीय परिवार को अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सिर्फ 100 यूनिट तक की खपत वाले उपभोक्ताओं को ही इसका लाभ मिलेगा। इस संबंध में बिजली विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ा झटका
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिविजनल बेंच ने बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाईवे की बदहाली पर खुद संज्ञान में लिया है। नाराज सीजे ने कहा कि अब केवल शपथ पत्र देने से काम नहीं चलेगा। प्रोजेक्ट मैनेजर इस मार्ग से आकर हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश करें। मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी। दरअसल बिलासपुर -रायपुर नेशनल हाईवे प्रदेश की सबसे व्यस्ततम और महत्वपूर्ण सड़क है। जिसमें रोजाना हजारों गाड़ियां चलती है। यह नेशनल हाईवे प्रदेश की राजधानी और न्यायधानी को आपस में जोड़ती है,इसके साथ ही बिलासपुर संभाग सेहोकर अंबिकापुरऔर रायगढ़ की और जाती है ..
बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाईवे पर जगह -जगह पड़ी दरारे
रायपुर की टिकरापारा थाना पुलिस ने ड्रग्स तस्करों को दबोचकर उनके पास से 412 ग्राम हेरोइन जप्त की है . अंतरराष्ट्रीय बाजार मे जब्त हेरोइन की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिन 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें 1 आरोपी पंजाब का और बाकी के 8 आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक चार पहिया वाहन और 12 मोबाइल फोन भी जब्त किया है.रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने खुलासाकरते बताया कि ये तस्कर ड्रग्स को पाकिस्तान से पंजाब लाते थे. उसके बाद पंजाब से ड्रग्स को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में लाया जाता था. रायपुर के कमल विहार से ड्रग्स की सप्लाई ये लोग ग्राहकों को करते थे.
किसान की मुर्गियां खाकर भागते समय तार में फंसा तेंदुआ
छत्तीसगढ़ केजगदलपुर में एक पत्थर खदान के गड्ढे में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई । गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। SDRF और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों के शव को निकालामृत बच्चों का नाम संदीप नाग (5साल और जयश्री (6साल बताया जा रहा है। ये दोनों हजारी गुड़ा गांव के रहने वाले थे। वहीं बच्चे पत्थर खदान कैसे पहुंच गए इसकी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो खेलते-खेलते दोनों खदान की तरफ चले गए थे। दोनों का पैर फिसला और पानी में गिर गए।
पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत:
भारत ने ‘केंनिग्टन ओवल’ में खेले गए रोमांचक मुकाबले को 6 रन से अपने नाम किया. पांचवां टेस्ट जीतने के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की, भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट चटकाए, जबकि आकाश दीप ने एक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया. यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 93 साल में पहली बार है जब भारत ने सिंगल डिजिट रनों से जीत हासिल की है.1972 में कोलकाता के ईडन गार्डन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 28 रन से हराया था, जो दूसरा सबसे छोटा अंतर था.
ओवल में भारत की ऐतिहासिक जीत! इंग्लैंड को 6 रन से दी मात
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में रोमांचक जीत हासिल की, जिस पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जोशीले अंदाज में रिएक्ट किया.वाह, क्या मैच था! क्या जीत थी! हर भारतीय यही कह रहा है क्योंकि हमारी क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में सिर्फ 6 रन से जबरदस्त जीत हासिल की. सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेकर मैच जिता दिया.जीत को बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. अर्जुन कपूर, करीना कपूर से लेकर सुनील शेट्टी तक- जो खुद स्टेडियम में मैच देख रहे थे, सभी ने अपनी खुशी जताई.
इंडिया की जीत से गदगद बॉलीवुड,
कांकेर जिले में रहने वाली सलमा वारसी ने अपने पति आरिफ वारसी पर फोन पर तीन तलाक देने और सालों तक दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। सलमा ने बताया 2017 में उनकी शादी आरिफ से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी, सलामा का आरोप है की शादी की बाद से ही पति, सास और नंनद उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करते थे। सलमा नने पुलिस और मुस्लिम कमेटी दोनों से शिकायत की है। बताया जाता है आरिफ वारसी के किसी और से अफेयर चलता है इसीलिए उन्होंने तलाक देकर दूसरी शादी कर ली है ।पीटीआई ने फोन पर तलाक..तलाक ..तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया .
पत्नी को तलाक. तलाक.. तलाक. कहकर दूसरी से निकाह
सोशल मीडिया के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर इन दिनों 500 रुपये के नोटों को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकों को सितंबर 2025 तक 500 रुपये के नोट एटीएम से देना बंद करने का निर्देश दिया है।वायरल मैसेज में कहा गया है कि RBI ने बैंकों से सितंबर 2025 तक ATM से 500 रुपये के नोट निकालना बंद करने को कहा है

