तिल्दा पुलिस पुलिस ने लकी ड्रा स्कीम चलाकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले एकयुवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के बताए अनुसार ऋषभ गोयल नामक व्यक्ति खरोरा में ऑटोमोबाइल के शॉप चलता है, इनके द्वारा एक स्कीम चालू की गई थी , स्कीम में 24 माह तक प्रत्येक व्यक्ति से 2500 प्रति माह जमा कराया जा रहा था। स्कीम चालू करते वक्त संचालक ऋषभ गोयल ने ग्राहकों से वादा किया था कि प्रत्येक माह एक ड्रा खोला जाएगा जिसमें जिस व्यक्ति का लकी ड्रा में नाम निकलेगा ..उसे 60 हजार कीमत की टीवीएस कंपनी का वाहान दिया जाएगा। उसके बाद आगे की क़िस्त जमा नही करनी होगी ..जिस जमा करता का लकी ड्रा में नाम नहीं निकलेगा उसे अंतिम क़िस्त के पटाने के बाद एक मुस्त 60000 रूपए दिया जाएगा या टीवीएस दी जाएगी।
बताया जाता है कि इस स्कीम में लोगो के द्वरा 6 लाख 83 हजार रुपए जमा किया गया था लेकिन स्कीम पूरे होने के बाद, ऋषभ के द्वारा ना पैसे लौटाए गए ना ही सामान दिया गया। इसकी शिकायत निबंधकुमार ताम्रकार के द्वारा तिल्दा थाने में दर्ज कराई गई थी पुलिस के द्वारा मामले की जांच कर आरोपी ऋषभ कुमार गोयल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैबता दे कि इस तरह के लकी ड्रा पर सरकार ने बेन लगा रखा है लेकिन कई लोगों के द्वारा इस तरह की ठगी की जा रही है

