मुंबई। अडाणी ग्रुप फंड जुटाने के लिए अंबुजा सीमेंट की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंबुजा सीमेंट की प्रमोटर्स अडाणी फैमिली स्पेशल पर्पस व्हीकल्स ने लेंडर्स से संभावित शेयर बेचने के लिए इजाजत मांगी है। अडाणी ग्रुप अंबुजा सीमेंट में 4.5प्रश हिस्सेदारी बेच सकती है। इससे अडाणी ग्रुप 3,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इस रकम का इस्तेमाल अडाणी ग्रुप अपना कर्ज उतारने में कर सकता है।
अडाणी ग्रुप ने पिछले साल सितंबर में अंबुजा सीमेंट और एसीसी में होल्सिम ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली थी। यह सौदे अडानी ग्रुप ने 10.5 अरब डॉलर में किए थे। होल्सिम ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में अपनी 63.19 प्रश और एसीसी में 54.53प्रश हिस्सेदारी अडानी ग्रुप को बेची थी।