अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रेरणा से महिंद्रा स्पंज एवं पावर लिमिटेड के सहयोग से तिल्दा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर रेल यात्रियों को स्थाई रूप से शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने वाटर कूलर लगाया गया है.
बुधवार शाम एक समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा के द्वारा वाटर कूलर का उद्घाटन किया जाएगा.. इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के चेयरमैन संतोष अग्रवाल अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष आनंद बेरीवाल मुरलीधर अग्रवाल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई रायपुर के महामंत्री विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे.. उल्लेखनीय है कि महिंद्रा स्टील एंड पावर लिमिटेड समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहता है.. तिल्दा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर वाटर कूलर लग जाने के बाद यात्रियों को पीने के पानी के लिए होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।
समारोह में छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष रामगिडलानी, तिल्दा नेवरा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ओम अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवा से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है|