रायपुर। सोमवार को जिस प्रकार ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई रायपुर से लेकर दिल्ली तक बवाल मच गया है। कांग्रेस के बड़े नेताओं पर हुई कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तगड़ा विरोध किया है। इस बीच रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने नया खुलासा किया है,उन्होने कोयला परिवहन घोटाले में अडानी समूह के शामिल होने की लिखित में शिकायत पुलिस से करते हुए एसआईटी जांच की मांग की है। इस मामले में तमाम तथ्यों और गवाहों के बयान के बाद भी केंद्र सरकार और ईडी अडानी समूह पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
अपनी शिकायत में ढेबर ने कहा है कि ईडी की ओर से पंजीबद्ध मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है अथवा जिन लोगों से गवाही ली गई है, उन्होंने इसके बारे में लोगों को बताया है। उनके मुताबिक -रायगढ़ स्थित जीपी-3 कोयला खदान में सूर्यकांत तिवारी और जोगिंदर सिंह की कंपनी जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी अडानी के लिए काम करती थी। अडानी समूह के कर्मचारी कोयला परिवहन का 70 रुपया प्रति टन नकद लेते थे। यह काम सूर्यकांत तिवारी देखता था। वह अडानी समूह के लिए 2010 से काम कर रहा है। इस संबंध में जानकारी के बावजूद ईडी ने अडानी समूह के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। वह इन तथ्यों को छिपा रही है।