कांकेर जिले के परलकोट बांध में एक अधिकारी कि गिरी मोबाइल ढूंढने डैम से 21 लाख लीटर पानी बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर को कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने निलंबित कर दिया है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है।
खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास रविवार 21 मई को दोस्तों के साथ परलकोट बांध गए थे। पार्टी करने के दौरान अधिकारी का डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल पानी में जा गिरा। अगले दिन सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोर से मोबाइल की खोज कराई गई, जब नहीं ढूंढ पाए तो 4 दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बहा दिया गया। इससे डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी।बात फैली तब सिंचाई अफसर ने मौके पर जाकर पंप को बंद करवाया। हालांकि तब तक गुरुवार को फूड इंस्पेक्टर का फोन तो मिल गया, जो काम नहीं कर रहा था।