तिल्दा नेवरा -गणतंत्र दिवस शहर में धूमधाम से मनाया गया। शहर के गाँधी में हुए मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया । इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया ।इस मौके पर त्रिवेदी ने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए जिन क्रांतिकारियों ने अपना सब कुछ निछावर कर दिया उनको प्रणाम करते हुए कहा कि भारत प्राचीन और महान राष्ट्र है हजारों साल पुराना इतिहास हमारा है जब दुनिया के विकसित राष्ट्रों में सभ्यता का सूर्य उदय नहीं हुआ तब हमारे यहां वेदों की रचना की गई दुनिया को ज्ञान प्रेम आत्मीयता का संदेश भारत में दिया.. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता शहरवासी एवं स्कूल छात्र उपस्थित थे
हेमू कॉलोनी चौक पर सच्चानंद छाबड़िया ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद विकास कोटवानी ने की.. उन्होंने वार्ड एवं शहर वासियों कोगणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शहीदों की शहादत पर प्रकाश डाला और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए.. इस अवसर पर भीमसेन भोजवानी परमानंद,बालचंदानी .नगर पालिका सीएमओ जीडी डहरिया, खेमचंद विरानी, जीतू गेलानी. पूरन भागवानी ,भरत गलानी प्रताप गेलानी राजेश कोटवानी, सुंदरदास पंजवानी, सहीत नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
तिल्दा पुलिस थाने में टी आई सुदर्शन ध्रुव ने भोज करा इस मौके पर उन्हें पुलिस कर्मियों के द्वारा परेड की सलामी दी