Sunday, December 15, 2024
Homeछत्तीसगढ़आप के स्टार प्रचारको में जेल में बंद; मनीष सिसोदिया और संजय...

आप के स्टार प्रचारको में जेल में बंद; मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के भी नाम ,

आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 37 नाम में ऐसे नाम भी हैं जो इस वक्त जेल में हैं मगर आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि यही उनके स्टार प्रचारक हैं। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इस वक्त जेल में हैं।अदालत में इन नेताओं पर मुकदमे चल रहे हैं, मगर यह आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक सूची में शामिल हैं। इसके अलावा सूची में मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है। हरभजन छत्तीसगढ़ आकर आम आदमी पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे।

आप के स्टार प्रचारकों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली की वर्तमान शिक्षा मंत्री आतिशी का नाम शामिल है।

पहले चरण के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फॉर्म भर दिया है। भानुप्रतापपुर से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने रायपुर में नामांकन दाखिल किया। कोमल हुपेंडी पिछली बार यानी 2018 के विधानसभा चुनाव भी इसी सीट से लड़े थे। इन सभी उम्मीदवारों के समर्थन में स्टार प्रचारक प्रचार करेंगे।

पार्टी ने 2023 विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 33 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। बाकी सीटों को लेकर लगातार बेठकों का दौर जारी है। प्रदेश प्रभारी संजीव झा लगातार इसको लेकर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के दावेदारों के साथ बैठक कर रहे हैं।

पार्टी के संयोजक केजरीवाल और पंजाब के सीएम मान रायपुर और जगदलपुर का दौरा कर चुके हैं। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की जनता के लिए 10 गारंटी की घोषणा की है।

  • दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे।
  • दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा। छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। दिल्ली की तरह सभी दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी। टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। सभी सड़क दुर्घटना प्रभावित लोगों का राज्य में मुफ्त इलाज किया जाएगा।
  • छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। किसी भी सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए आपको दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे, आप उस फोन पर कॉल करके अपना काम बताएंगे। सरकारी कर्मचारी घर पहुंचकर आपका काम करके जाएगा।
  • हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक हर बेरोजगार को 3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। लगभग 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किया जाएगा। पंजाब में 36 हजार सरकारी नौकरी निकाली गई है।
  • 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।
  • पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। दिल्ली और पंजाब में मुख्यमंत्री खुद उनके घर जाकर देकर आते हैं।
  • सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे। संविदा और ठेका प्रथा बंद करेंगे।
  • दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी।वहां आना-जाना, रहना, खाना सब मुफ्त होगा।
  • छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी। दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा। दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों में फीस को नहीं बढ़ने दिया जाएगा। सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा। शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।
  • आदिवासियों के लिए सबसे बड़ी गारंटी दे रहा हूं, हमारी नीयत साफ है, सरकार बनने के एक महीने में पेसा कानून लागू करेंगे। जल, जंगल जमीन का पूरा अधिकार ग्राम सभा को दिया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments