रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में मंगलवार की दोपहर कांग्रेस ने जन अधिकार रैली की। इसके बाद कांग्रेस के मंत्रियों, विधायकों का प्रतिनिधि मंडल राजभवन पहुंचा। करीब 1 घंटे से भी अधिक वक्त तक प्रदेश के 12 मंत्री, 5 सीनियर विधायक, कुछ नए विधायक, सांसद कांग्रेस संगठन के बड़े नेता राजभवन में ही रहे। सभी काफी देर तक पहले राज्यपाल से मिलने का वेट करते रहे। जब सभी मंत्री, विधायक, सांसद राजभवन गए तो राज्यपाल वहीं थीं मगर मुलाकात के लिए सभी को इंतजार करना पड़ा।
आदरणीया, वर्तमान में आरक्षण विधेयक लंबित होने से प्रदेश में नवीन भर्तियों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश भी प्रभावित हो रहा है, जिससे सर्व-समाज के हमारे शिक्षित नौवजवान, युवा साथियों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे आग्रह करती है कि, प्रदेश के सर्व-समाज की 93.5 प्रतिशत आबादीं के हित को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में सर्व सम्मति से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर कर वैधानिक स्वरूप प्रदान करने की महान कृपा करेंगी।
ये मंत्री और कांग्रेस के नेता गए थे राजभवन
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद फूलोदेवी नेताम, मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अमरजीत भगत, वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय समेत एक दर्जन नेता शामिल थे।