कवर्धा। उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को कवर्धा जिला पंचायत की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होने इस्तीफे के बाद मीडिया से हुई संक्षिप्त चर्चा में इसे सामान्य प्रक्रिया बताते हुए कहा कि कवर्धा से विधायक बनने के बाद जिला पंचायत की सदस्यता से उन्हें इस्तीफा देना था लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसमें विलंब हो गया। मैने आज कर्वधा के क्षेत्र क्रमांक 9 से अपना विधिवत इस्तीफा जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंप दिया है।आगे की जो प्रक्रिया है वे पूरा करेंगी।