रायपुर। एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम ने करीब 40 लाख रुपये कीमत के गुम 151 मोबाइल को ढूंढ़ निकाला। पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने अपने हाथों से जब लोगों को तोहफे के रूप में मोबाइल लौटाया तो उनके चेहरे पर खुशी के भाव थे। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गुम मोबाइल मिल जाएंगे। लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाके से गुम हुए 151 मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस टीम को महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश भेजा गया। वहां से मोबाइल बरामद कर टीम लौटी। पिछले वर्ष भी नववर्ष के मौके पर करीब 70 लाख रुपये कीमत के गुम 223 मोबाइल को बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाया गया था। गुम, चोरी हुए मोबाइल को तलाशने के निर्देश एएसपी सिटी और डीएसपी क्राइम को लगातार एसएसपी निर्देश देते हैं। इसी का नतीजा है कि पुलिस टीम विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग राज्यों से मोबाइल बरामद कर रही है।