रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बड़े बयान सामने आने लगे हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस के लोकसभा की 11 सीट जीतने के दावे पर कहा, कि मैं भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं से शर्त लगाने को तैयार हूं। कांग्रेस 1 भी सीट नहीं जीतेगी। यहां रिमोट कंट्रोल की नहीं विष्णुदेव साय की सरकार है।
विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद जिस प्रकार मोदी जी के अधिकांश गारंटियों को पूरा किया जा रहा है कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है,लगातार वे पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जनता भी इस बार पूरी तरह से मन बना चुकी है कि 11 में 11 सीट भाजपा की झोली में डालना है।