रायपुर। कांग्रेस ने रायगढ से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के पत्नी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से ओपी चौधरी की पत्नी पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है। बता दें कि, ओपी चौधरी की पत्नी रेलवे में अधिकारी है। कांग्रेस ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता और सिविल सेवा के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।