धनु
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आप अपने पढ़ते हुए खर्चों पर अंकुश लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत व लगन से अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोग अपने अधिकारियों से बेवजह बहस बाजी में ना पड़े नहीं तो तरक्की में बाधा आ सकती है। कारोबार कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे
मकर
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उनकी किसी परीक्षा के परिणाम आने से उनका मन प्रसन्न रहेगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। धन के मामलों में आप सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे, तभी वह पूरा हो सकेगा। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी और नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करके लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं को मात दे पाएंगे।