रायपुर। कांग्रेस की पहली सूची 30 नामों की जारी हुई तो पता चला कि 8 विधायकों का पत्ता साफ हो गया। अभी साठ सीटों पर नाम आना है,ऐसे में जिन सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं धुकधुकी बढ़ गई है कहीं उनका नंबर तो नहीं लग जायेगा। वे अपने स्तर पर दिल्ली तक पड़ताल कर रहे हैं। वैसे जानकारों के मुताबिक किसी का भी नंबर लग सकता है जिन्हे सर्वेे व जीत के अन्य मापदंड पर कमजोर माना गया,संभावना जतायी जा रही नए जीताऊ चेहरे उतारे जायेेंगे और दर्जन भर विधायकों की टिकट कट सकती है।
विधायक अनूप नाग, ममता चंद्राकर, देवती कर्मा, राजमन बेंजाम,भुवनेश्वर बघेल,शिशुपाल सोरी,गुरुदयाल बंजारे व छन्नी साहू की टिकट कट गई है। हालांकि इनमें देवती कर्मा की जगह छबिन्द्र कर्मा को टिकट दी गई है। जबकि सात अन्य की जगह नये चेहरे पार्टी ने उतारे हैं। नवागढ़ में भी काफी सस्पेंश रहा क्योकि कुछ दिन पहले ही गुरू रूद्र की टिकट पक्की माने जाने पर गुरुदयाल बंजारे समर्थकों ने राजधानी रायपुर पहुंचकर कांग्रेस मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया था।