
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोतीलाल वोरा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र में पुष्पांजलि माल्यार्पण अर्पित कर स्मरण कर श्रद्धांजली दी गयी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, नीरज ठाकुर, डी के ठाकुर कांग्रेसजन उपस्थित थे।