छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों का राज्य है. यहां की धान प्रदेश सरकार ही खरीदती है. केंद्र सरकारकी धान खरीदने की बात गलत है. साथ ही भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी है, इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पंचायत आजतक कार्यक्रम में कई मुद्दोंं पर बात की. उन्होंने जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई की कार्यशैली पर सवाल उठाए साथ ही शराबबंदी को लेकर भी अपनी राय दी. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलते हैं. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में 75 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.
जो बोला गया वो झूठ है: भूपेश बघेल
बातचीत के दौरान धान खरीदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया गया. उन्होंंने कहा, ”धान हम खरीदते हैं लेकिन वो (पीएम मोदी) कहते हैं कि मैं खरीदता हूं. अब कैसे कह दूं कि प्रधानमंत्री जी झूठ बोलते हैं पूरे छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि यह झूठ है. धान का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है. छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है. प्रधानमंत्री को इस तरह से झूठ का प्रयोग नहीं करना चाहिए, इस तरह से पोस्टर नहीं लगाने चाहिए.”
पंजाब में धान एफसीआई खरीदती है, छत्तीसगढ़ में भी खरीदे’
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा, ”केंद्र सरकार के बजट में कहां लिखा है कि छत्तीसगढ़ की धान खरीदनेके पैसों की व्यवस्था करते हैं. पंजाब में धान खरीदी की व्यवस्था एफसीआई करती है, भारत सरकार करती है. मोदी जी कह दें कि अब से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की व्यवस्था एफसीआई करेगी, हम इसका स्वागत करेंगें, लेकिन इस प्रकार से झूठ बोलने की आवश्यकता नहीं है.’