बालोद-छत्तीसगढ़ के बालोद में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले प्रधान पाठक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। मामला गुरूर विकासखंड के एक सरकारी स्कूल का है। प्रधान पाठक कांशीराम साहू की अलग-अलग मामलों में शिकायत की गई थी। जिसको लेकर जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में शिकायत सही पाई। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है।
प्रधान पाठक के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़, अशोभनीय व्यवहार, गलत ढंग से छूने, अपशब्द कहने, अध्यापन कार्य में रुची नहीं लेने और नियमित रूप से शाला में उपस्थित नहीं होने की शिकायत की गई थी। जांच अधिकारी के प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में शिकायत सही पाई गई है।
पूरे मामले में जांचकर्ता बीईओ गुरुर ललित चंद्राकर से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्होंने मोबाइल बंद कर दिया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी का फोन भी नेटवर्क से बाहर बताया।