Sunday, December 15, 2024
Homeछत्तीसगढ़गंगाजल पर बवाल, दोनों दलों का सवाल

गंगाजल पर बवाल, दोनों दलों का सवाल


वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की खरी… खरी…
कौन झूठा कौन है सच्चा मोदी, भूपेश कोई नहीं बचा,गंगाजल पर टैक्स और पंद्रा लाख .दोनों दलों की दांव पर साख

झूठे आरोप लगाने पर अपने यहां कोई सजा नहीं है। अघोषित नियम है कि आप विरोधी  पर कोई आरोप लगा दो तो आपको उसे साबित करने की जरूरत नहीं है। आप आरोप लगाकर भाग लो। बदनाम कर दो और निकल लो। सामने वाला सर पीटता रहे, हाय-तौबा मचाता रहे। हमारे यहां यही होता आ रहा है।

आरोप झूठा है तो भी और सच्चा है तो भी सामनेवाले की फजीहत तो हो ही जाती है। उसका जो नुकसान होना है हो ही जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी जब रायपुर आए थे तो जनसभा में मंच से उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ का सारा धान केन्द्र सरकार खरीदती है। जबकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का कहना है कि सारा धान सरकार खुद अपने दम पर खरीद रही है इसके लिये सरकार ने मार्कफेड से लोन ले रखा है।
अब भला ये कैसी धुंध है जो छंटती ही नहीं। सारे कागजात् आन रिकाॅर्ड हैं, फिर भी मामला साफ कैसे नहीं हो पा रहा ?

गंगाजल पर बवाल
दोनों दलों का सवाल

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमनसिंह ने बयान में कहा है कि कांग्रेस झूठा आरोप लगा रही है कि केन्द्र सरकार ने गंगाजल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाई है। कांग्रेस का ये आरोप सरासर झूठा है।

प्रमाण स्वरूप उन्होंने कहा कि केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ‘सीबीआईसी’ ने साफ कहा है कि गंगाजल को जीएसटी से छूट दी गयी है।

दूसरी ओर कांगे्रस ने भाजपा को झूठा बताया है और कहा है कि गंगाजल पर जीएसटी लगा है और भाजपा झूठ बोल रही है। अपनी बात के समर्थन में कांग्रेस पोस्टआॅफिस के कागजात् दिखा रही है।

बड़ी ही असमंजस की स्थिति है। किसकी बात पर यकीन करें, किसकी नहीं। इतने बड़े-बड़े नेता, कौन गलत बोल रहा है। क्योंकि दोनों ही सच नहीं बोल सकते न। कोई एक तो झूठ का परचम लहरा रहा है।

इस तरह सरासर झूठ बोलने पर कोई सजा नहीं है शायद इसलिये जनता बेवकूफ बनाई जाती रही है।

शराबबंदी पर घेरा कांग्रेस को

राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस शराब बंदी को लेकर गंभीर है। लेकिन कांग्रेस ने कभी भी गंगाजल हाथ में लेकर कसम नहीं खाई थी कि वह शराब बंदी करेगी। ये गंगाजल लेकर शराबबंदी की बात केवल भाजपा द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम है।
बात चाहे किसी की भी सच हो जनता को बड़ी तिलमिलाहट है कि ये नेता किस कदर गलतबयानी करते हैं और जनता को मूर्ख बनाते हैं।

बोलकर पंद्रा लाख
मोदी की गिरा रहे साख

चुनाव चाहे छोटा हो या बड़ा। राज्य का हो या केन्द्र का, सभी इस डायलाॅग को भुनाते जरूर हैं।
इसी तरह का एक भ्रम कांग्रेस सहित हर मोदी विरोधी फैलाता रहा है कि मोदीजी ने घोषणा की थी कि काला धन आएगा तो हर हिंदुस्तानी के खाते में पंद्रा-पंद्रा लाख रूप्ये आ जाएंगे।
जबकि वास्तविकता ये है कि उन्होंने ये कहा था कि इतना काला धन है कि हर हिंदुस्तानी के खाते में पंद्रा लाख आ सकते हैं।
बस इस पंद्रा लाख के डायलाॅग को विपक्ष ने लपक लिया और हर हमेशा कोसा करते हैं कि कब आएगा पंद्रा लाख। बात मे कोई दम नहीं फिर भी मोदी की साख पर बन आई है।

हां इसमें आग में घी का काम किया अमित शाह के एक इंटरव्यू ने, जिसमें उन्होनें पंद्रा लाख के प्रश्न पर कह दिया कि ‘ये तो एक जुमला है’। यानि चुनाव के समय मारा गया डायलाॅग…..

बस फिर विपक्ष जुमलेवाली बात को भी भुनाने में लग गया….
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments