रायपुर। रायपुर जिला पंजीयन कार्यालय (पंजीयन एवं मुडांक) में रजिस्ट्री के गलत प्रकरण का मामला विधानसभा में उठा। राजस्व मंत्री ने सदन को बताया कि जांच के बाद उपपंजीयक को निलंबित कर दिया गया है।
विधायक कुलदीप जुनेजा ने अतारांकित प्रश्नकाल के दौरान सवाल किया कि जिला रायपुर पंजीयन कार्यालय (पंजीयन एवं मुद्रांक) कार्यालय में कैलेण्डर वर्ष 2021 एवं 2022 में रजिस्ट्री के कितने आवेदन प्राप्त हुए ? प्राप्त आवेदनों में कितने आवेदन का निराकरण हो गया है ? कितने शेष हैं ? जवाब में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि रायपुर जिले के पंजीयन कार्यालय में वर्ष 2021 में 58838 आवेदन प्राप्त हुये है। 58838 आवेदन निराकृत है। इसी प्रकार वर्ष 2022 में 66801 आवेदन प्राप्त हुये है, 66801 आवेदन निराकृत है
जुनेजा ने सवाल किया कि प्रश्नांकित अवधि में रजिस्ट्री में अनियमितता या गलत रजिस्ट्री करने की या रजिस्ट्री रोकने की कितनी शिकायत/आवेदन प्राप्त हुए ? प्राप्त आवेदन / शिकायतों पर क्या कार्यवाही की गई, बतावें? राजस्व मंत्री ने बताया कि रायपुर जिले के पंजीयन कार्यालय में वर्ष 2021 में 189 आपत्ति/आवेदन प्राप्त हुई है। इसी प्रकार वर्ष 2022 में 233 आपत्ति / आवेदन प्राप्त हुई है। वर्ष 2022 के 233 आवेदन में से अनियमितता या गलत रजिस्ट्री करने के संबंध में 01 शिकायत प्राप्त हुई है। उप पंजीयकों द्वारा कुल 421 आपत्तिकर्ता को सक्षम न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त करने अवगत कराया गया है तथा शेष 01 शिकायत आवेदन के संबंध में उप पंजीयक को महानिरीक्षक पंजीयन छ0ग0 रायपुर के द्वारा जांच उपरांत निलंबित किया गया है।