Sunday, December 15, 2024
Homeछत्तीसगढ़गांव-गांव पहुंचकर शैलेश मतदाताओं से मांग रहे हैं वोट..

गांव-गांव पहुंचकर शैलेश मतदाताओं से मांग रहे हैं वोट..

तिल्दा नेवरा बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी  शैलेश नितिन त्रिवेदी का प्रचार तेज हो गया है..श्री त्रिवेदी सुबह से ही अपने समर्थकों के साथ प्रचार करने गांवो  पहुंच जाते हैं..वे जिस गांव जाते हैं उसके पहले ही उनके समर्थक उसे गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को एकत्रित करते हैं, जहां शैलेश मतदाताओ से मिलकर  पंजा छाप के बटन को दबाने के लिए की अपील करते हैं..वे मिलते समय मतदाताओं से छत्तीसगढ़ी में बात करते हुए कहते हैं कि मै गांव के सबो  दाई दादा भाई-बहनी,युवा साथी मन से वोट मांगे बर आए हवंअ. और मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों के आशीर्वाद मिलने के बाद जीतकर आप सभी के बीच में इसी तरह मिलने आऊंगा, जिस तरह से मैं वोट मांगने आया हूं .. आप लोगों से मिलकर गांव की की समस्याओं से रूबरू होकर सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा और हर दुख-सुख में परिवार की तरह शामिल नजर आऊंगा…

ब्राह्मण होने के बाद भी जब शैलेश नितिन के सामने कोई बुजुर्ग मतदाता आता है तो वे उनके चरण छूने से  परहेज नहीं करते हैं ,,और उनसे वोट के लिए आशीर्वाद मांगते हैं.. जनसंपर्क के दौरान गांव में जब उनका काफिला पहुंचता है तो पूरा गांव शैलेश भैया जिंदाबाद के नारों से गूंज उठता है। ग्रामीण मतदाताओं का कहना है कि शैलेश नितिन त्रिवेदी जैसा प्रत्याशी उनको मिला है यह क्षेत्र के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है…|

गुरुवार को शैलेश नितिन ने हथबंद से लगे आधा दर्जन से अधिक गावो में ज्नसपर्क किया ,खिलोरा गांव की रहने वाली प्यारी वर्मा ने कहा कि पिछले 5 साल में कांग्रेस ने वो करके दिखाया है जो लगातार 15 साल तक  शासन रही भाजपा सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि गांव के लोग समझते नहीं है,, हमको सब पता है कि धान खरीदी के लिए भूपेश बघेल कि कांग्रेस सरकार को कितनी मशक्कत करनी पड़ती है” इस बार फिर से उन्होंने किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी है.. जब कांग्रेस के मुखिया हमारे हर बात का ख्याल रख रहे हैं तो हम भी वोट कांग्रेस को ही देंगे… |लक्ष्मी साहू ने कहा कि कांग्रेस के सरकार के आने के बाद महिलाओं को बहुत रोजगार मिला है.. हम तो चाहेंगे कि बार-बार कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बने.. उन्होंने कहा कि हमें जातिवाद से कोई मतलब नहीं है कांग्रेस का प्रत्याशी शैलेष नितिन त्रिवेदी है हमर ये भाई जीतकर आही त बहुत काम होही हमन जानथन ..
उधर  अपनी जीत के प्रति अश्वस्त शैलेष नितिन त्रिवेदी ने चर्चा करते हुए कहा कि मुझे मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है मतदाता भूपेश बघेल के 5 साल कार्यकाल से खुश है और उनको भरोसा है कि. कांग्रेस ही गांव गरीब किसान ऑन की मददगार है। एक सवाल के जवाब में श्री त्रिवेदी ने कहा कि भूपेश पर छत्तीसगढ़ के लोगों का उतना ही आज भरोसा है जितना 5 साल पहले भरोसा कर वोट दिया था..।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments