तिल्दा नेवरा-शहर सहित आसपास के गांव में बढ़ रहे अपराधों कम करने और अपराधियों का हौसला तोड़ने के लिए पुलिस ने सोमवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार चार अपराधियों का हथकड़ी लगाकर जिस गांव में वारदात को अंजाम दिया था उसी गाव में उनका जुलूस निकाला. इस दौरान सभी आरोपी एक साथ कहते रहे की गुंडागर्दी पाप है
पुलिस हमारी बाप है
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम जलसो निवासी आशुसिंह उइके हथियारों व चाकू से लैस होकर दर्जन साथियों के साथ गांव कुंदरू जितेंद्र पाल के घर पहुंचे… उस समय जितेंद्र रात का खाना खाने के बाद अपने बेटे और मां के साथ आंगन में बैठा हुआ था …जबकि उसकी पत्नी मायके मऊ गई हुई थी..हत्या की नियत से पहुचे आरोपियों ने जितेंद्र को घेरा और जानलेवा हमला कर दिया तभी आशु सिंह और उनके 23 साथियों ने रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसके शरीर को गोद डाला, देखते ही देखते जितेंद्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा,, पिता को घायल देखकर जब 20 साल का उसका बेटा आयुष सामने आया तो आरोपियों ने उस पर भी चाकू से दर्जनों वार कर दिए जिससे वह भी घायल हो गया.. बेटे और नाती को हमलावरों के द्वारा मारते हुए देखने के बाद जितेंद्र की मां सामने आने हिम्मत नहीं जुटा पाई..वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद सभी हमलावर वहां से फरार हो गए .. उधर पुलिस को जानकारी मिली तो टीआई सुदर्शन धुरव स्वयं दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल तिल्दा एक निजी अस्पताल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र पल मृत घोषित कर दिया, वही उनके पुत्र को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया,इस घटना के बाद पूरे गांव कि लोग दहशत में आ गए, ऐसे भी आशु सिंह उइके के नाम से ग्राम जलसो और कुंदरू के लोग भयभीत थे. वह अपने आप को आदिवासी नेता बताकर पुलिस के सामने सामने राब जमाता था..तिल्दा खरोरा में उनके खिलाफ कई अपराध पंजीबद्ध के बावजूद वह खुलेआम गुंडागर्दी करता था,,
टीआई ने मामले को गभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए तगड़ी घेराबंदी कराइ और कुछ ही घंटों में 5 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस सफल हो गई ..पुलिस ने मुख्य आरोपी आशु सिंह के साथ अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया इनमें से एक की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि चार आरोपियों को तिल्दा थाना लाया गया,, आरोपियों के निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू हथियार व अन्य सामानों की जब्ती करने के बाद सोमवार को टी आई सुदर्शन ध्रुव अपने कर्मियों के साथ चारों आरोपियों को लेकर मौका ए वारदात पर पहुंचे और इसके बाद अपराधियों का हौसला तोड़ने के लिए उन्होंने चारों आरोपियों को लेकर कुंदरू गांव उनका जुलूस निकाला इस दौरान आरोपी कहते रहे गुंडागर्दी पाप है पुलिस हमारी बाप है जुलूस के दौरान सभी आरोपियों को गांव के हर छोटी बड़ी गलियों में भी घुमाया गया इस दौरान आरोपी गांव वालों से हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे..
तिल्दा में मेरे रहते हुए गुंडागर्दी बर्दाशत नही की जाएगी..ना ही गलत काम करने दिए जाएगे..पकड़े गए तो उनको भी शहर में घुमाया जाएगा.
सुदर्शन ध्रुव टी.आई.थाना तिल्दा नेवरा