Tuesday, January 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़घर में अकेली महिला ने किया सुसाइड:पंखे के सहारे नायलोन रस्सी का ...

घर में अकेली महिला ने किया सुसाइड:पंखे के सहारे नायलोन रस्सी का  फंदा बनाकर झूली,आत्मग्लानी आत्महत्या की वजह

तिल्दा नेवरा -नेवरा वार्ड 7  में रहने वाली शादीशुदा युवती ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने के बाद मामले कि जाँच कर  खुदकुशी की वजह का पता कर रही है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि वार्ड सात निवासी अमन साहू की शादी 3 साल पहले चरोदा निवासी रुक्मणी साहू के साथ हुआ था दोनों की 1 साल की एक बच्ची भी है.. 2 महीने पहले रुकमणी बच्ची को लेकर घर से अचानक गायब हो गई थी, जिसके गुमशुदा की रिपोर्ट तिल्दा थाना में दर्ज कराई गई थी| इसी बीच पता चला कि वह शादी के पूर्व के प्रेमी के साथ  भिलाई के पास उतई में रह रही थी.. पति और माता पिता के समझाइस  के बाद रुकमणी  20 दिन पहले पति के साथ तिल्दा  आ गई थी उसके बाद पति और सास-ससुर के साथ रह रही थी..

सोमवार सुबह उनके साथ ससुर रिश्तेदार के यहां दशगात्र में गए थे पति भी किसी काम से घर से बाजार  गया हुआ था, वह बच्ची के साथ घर के ऊपर मंजिल पर बने कमरे में अकेली थी.. घर के नीचे वाले भाग में कुछ मजदूर प्लास्टर का काम कर रहे थे इसी बीच सामान की जरूरत पड़ने पर मजदूरों ने ऊपर आवाज लगाई तो किसी ने जवाब नहीं दिया थोड़ी देर में जब उसका पति घर लौटा तो मजदूरों ने बताया  कि सामान की जरूरत है ऊपर आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आ रहा है और जब पति ऊपर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा बंद था आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने रोशनदान से देखा तो रुकमणी कमरे में लगे पंखे में नायलॉन की रस्सी के बने फंदा मैं झूल रही थी, उसके बाद रुकमणी के पति ने अपने रिश्तेदारों की सूचना दी और तत्काल पुलिस को भी जानकारी दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले रुक्मणी को फंदे से नीचे उतारा बाद में पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ऐसा माना जा रहा है कि रुक्मणी ने आत्मग्लानि के चलते यह कदम उठाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments