रायपुर: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए विष्णुदेव साय सरकार ने खुशियों का पिटारा खोल दिया है। दरअसल, साय सरकार ने लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश महानदी भवन के वित्त विभाग से जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार सरकार ने सातवें वेतन आयोग के दायरे में आने वाले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। साथ ही 6वें वेतन आयोग के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को अब 50 प्रतिशत और 6वें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वालों को 239 प्रतिशत की दर से DA का भुगतान किया जाएगा।
बता दें कि कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही देय तिथि से लंबित 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा। जिसके बाद प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों की उम्मीद बढ़ गई थी और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन आज सीएम साय ने अपने सभी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दी है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहले सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतन के तहत 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। साय सरकार के फैसले के बाद अब केंद्र के सामान डीए दिया जाएगा। यानी अब 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद अब सभी सरकारी कर्मचारियों को 50 प्रतिशन डीए दिया जाएगा।