छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है। चार नए प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को टिकट दिया गया है। बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। इस तरह भाजपा ने 90 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दी है।
भाजपा के द्वारा जारी की गई अंतिम लिस्ट में जिन चार प्रत्याशियों के नाम है उसमें सुशांत शुक्ला जिन्हें बेलतरा से प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि दीपेश साहू को बेमेतरा,धनीराम साहू,कसडोल और राजेश अग्रवाल को अंबिकापुर से चुनाव लड़ाने का एलन किया है,भाजपा की वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल की टिकट कसडोल से से काट दी गई है। पिछले यानी की 2018 वाले विधानसभा चुनाव में गौरीशंकर अग्रवाल कांग्रेस के एक साधारण परिवार की महिला सुनीता साहू से चुनाव हार गए थे। हालांकि गौरी शंकर को टिकट नहीं दिए जाने से क्षेत्र के लोगएवं भाजपा कार्यकर्ता काफी खुश हैं। भाजपा कार्यकर्ताओ ने कहा कि कुछ लोग हैं जो पार्टी को घुन की तरह खा रहे हैं ,उनमें से कुछ की टिकट पार्टी ने काट दी गई लेकिन अभी भी बहुत सारे ऐसे प्रत्याशी बनाए गए हैं, जो पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। भाजपा ने जो अंतिम लिस्ट जारी की है उसमें चारों विधानसभा के लिए नए चेहरों को टिकट दी है.