छत्तीसगढ़ के भकुरा गांव में एक जिंदा बम मिला है। इस बम के मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और बम दस्ते ने उसे निष्क्रिय किया।
अंबिकापुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में एक संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। चिखलाडीह आमा पारा इलाके में कुछ ग्रामीण सफाई कर रहे थे, तभी उन्हें एक अज्ञात वस्तु दिखाई दी। पहले ग्रामीणों इसे समझ नहीं पाए और सड़क किनारे फेंक दिया। थोड़ी देर बाद किसी ने कहा कि यह वस्तु बम हो सकती है, तो गांव में अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल, अंबिकापुर के पास भकुरा गांव में रात के समय ग्रामीणों को यह संदिग्ध वस्तु मिली। बम होने की आशंका में ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर पाया कि यह वाकई में एक बम है। थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया और बम को सुरक्षित कब्जे में लिया।
बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) को तत्काल सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर बम की जांच की और उसे निष्क्रिय किया। पुलिस के मुताबिक, यह एक सिग्नल पैरा बम था, जो आमतौर पर सेना और सीआरपीएफ द्वारा रोशनी के लिए उपयोग किया जाता है। यह बम विस्फोटक नहीं होता, लेकिन गांव में इसका मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है।
एएसपी सरगुजा, अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि भकुरा गांव में सड़क किनारे यह सिग्नल पैरा बम मिला था, जिसे बीडीएस टीम ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और बम के गांव में पहुंचने की वजह जानने का प्रयास कर रही है।