तिल्दा नेवरा -स्थानीय जे.बी स्कूल में तीन दिवसीय विज्ञान,कला एवं आयुर्वेद प्रदर्शनी आयोजित की गई.अग्नि, पृथ्वी,जल और आकाश पर आधारित इस प्रदर्शनी में छात्रों ने बढ-चढ़करहिस्सा लेकर अपनी अद्भुत कलात्मक अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शनी का शुभारंभ समाज सेवी-राम गिडलानी,राम पंजवानी,ओम अग्रवाल,घनश्याम अग्रवाल,नीलम अग्रवाल,सरिता चंदानी, ने मा सरस्वती कि पूजा अर्चना कर किया,
तीन दिवसीय प्रदर्शनी में कक्षा I से XII तक के लगभग सभी छात्रों ने विज्ञान, गणित, वाणिज्य, कला, शिल्प और आयुर्वेद के विभिन्न विषयों पर आधारित अपने अभिनव परियोजनाओं और मॉडलों का शानदार प्रदर्शन किया। हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी प्लांट, फायर फाइटिंग रोबोट, स्मार्ट इरिगेशन सिस्टम, हीमोडायलिसिस सिस्टम, फ्लड प्रिवेंशन सिस्टम, लाइन फोलोइंग रोबोट, डिवाइस सिक्युरा, फिंगरप्रिंट लॉक सिस्टम, स्मार्ट व्हील चेयर, जेब्रा क्रॉसिंग, रेन डिटेक्टर सिस्टम, ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम आदि 100 से अधिक एडवांस्ड विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किए गए ।इसमें छात्रों के न केवल किताबी विद्या अपितु विभिन्न कलाओं को एकत्रित कर अपशिष्ट पदार्थ एवं घरेलू वस्तुओं का प्रयोग करके अपनी हस्त कलाओं का भी प्रदर्शन किया ।
j
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक आकर्षक झांकी एवं कृषि का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र था। छत्तीसगढ़ के व्यंजन, वाद्ययंत्र, वेशभूषा, छत्तीसगढ़ मानचित्र ,पारंपरिक त्योहारो, गोबर मिट्टी से बनी कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया गया ।
छोटे बच्चों ने कलात्मक पेंसिल, सजावटी सामान, स्प्रिंकल आर्ट, सब्जियों से बनी विविध कला का प्रदर्शन किया ।
बच्चों को विज्ञान, कला और आयुर्वेद के माध्यम से उनको सेहत के प्रति जागरूक रखने की अनूठी एवं आवश्यक पहल की गई है l
इस कूके पर मीरा अग्रवाल, नोडल प्राचार्य आर.के चंदानी,डॉ भोजराज मोहनानी, CSPDCL इंजीनियर गजेन्द्र भारद्वाज, तिल्दा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा, जे बी सोसाइटी के चेयरमैन उमेश अग्रवाल, श्रीकांत अग्रवाल,प्राचार्या ममता ऐरी,प्रमोदा परीदा विशेष रूप से उपस्थित थे ।