Monday, December 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़जैतूसाव मठ में रामनवमी परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा, तैयारी शुरू

जैतूसाव मठ में रामनवमी परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा, तैयारी शुरू

रायपुर। राज्य की प्राचीनत्तम व ऐतिहासिक श्री जैतूसाव मठ में धर्म व आस्था से जुड़ी हर प्रसंग व अवसरों को धूमधाम से मनाया जाता है। रामनवमी का त्यौहार भी इसी परम्परा के तहत जोरदार ढंग से मनाने की तैयारी शुरु हो गई है।

श्री जैतूसाव मठ (नया मंदिर) सार्व. न्यास पुरानीबस्ती के प्रमुख ट्रस्टी अजय तिवारी ने बताया कि 17 अप्रैल बुधवार को दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम जी की आरती होगी। 18 अप्रैल गुरुवार को दोपहर 1 बजे से राजभोग आरती व प्रसाद वितरण शाम 5 बजे तथा 22 अप्रैल सोमवार को श्रीरामजी की छट्टी आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा। हर साल मनाये जाने वाले रामनवमी पर्व पर काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन भाग लेते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments