Wednesday, February 12, 2025
Homeखेलटीम इंडिया ने जीता साल का पहला टी-20:श्रीलंका को 2 रन से...

टीम इंडिया ने जीता साल का पहला टी-20:श्रीलंका को 2 रन से हराया, डेब्यूटांट मावी ने चटकाए 4 विकेट

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने 2 रन से रोमांचक जीत हासिल कर ली है। हार्दिक पांड्या की अगुआई में खेलने उतरी भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में 162 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और गेंदबाजों के दम पर श्रीलंका को 160 रनों पर रोक दिया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी सबसे सफल गेंदबाज रहे और चार विकेट अपने नाम किए

भारत के लिए हालांकि यह जीत आसान नहीं रही और उसे आखिरी ओवर में 6 गेंदों में 13 रनों का बचाव करना था। लेकिन हार्दिक ने इस ओवर में अक्षर पटेल पर भरोसा जताया और उन्होंने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया। हालांकि तीसरी गेंद पर छक्का लगने के बाद श्रीलंका को 3 गेंदों में 5 रन की दरकार थी और भारत के लिए जीत मुश्किल नजर आ रही थी, लेकिन अक्षर ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को जीत से दूर कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments