
रायपुर। देवपुरी इलाके में हुए सड़क हादसे में बाल्को कैंसर अस्पताल में स्टाफ नर्स की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार स्टाफ नर्स प्रियाश्री बारीक 26 साल को रौंद दिया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतका नया रायपुर स्थित बालको कैंसर अस्पताल से काम खत्म कर घर लौट रही थी। मृतिका नर्स जशपुर के ग्राम हर्रादीपा की रहने वाली थी। टिकरापारा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।