Sunday, January 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़तखतपुर के बेलपान में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: न्याय योजनाओं से किसानों को मिल...

तखतपुर के बेलपान में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: न्याय योजनाओं से किसानों को मिल रही ताक़त : मुख्यमंत्री श्री बघेल

बेलपान में क्षेत्रवासियों को कई विकास कार्यों की सौगात
तखतपुर का जल संकट होगा दूर-खुड़िया जलाशय से की जायेगी जल आपूर्ति
बेलपान मंदिर और मेला स्थल का पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकास
ग्राम पंचायत गनियारी को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा
ग्राम संकरीभांटा में होगा मिनी स्टेडियम का निर्माण
बेलपान में 50 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का होगा निर्माण
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तखतपुर का नामकरण पूर्व विधायक तखतपुर स्व. ठाकुर बलराम सिंह के नाम पर करने की घोषणा
शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय तखतपुर का नामकरण
वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने की घोषणा

तखतपुर टेकचंद कारडा

तखतपुर विधानसभा के ग्राम बेलपान में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों को कई विकास कार्याें की सौगात दी।

इस मौके पर सीएम ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते  कहा कि किसानों और मजदूरों की जेब में पैसा जाए, यही सरकार का उद्देश्य है। पहले किसानो का क़र्ज़ा बढ़ते जा रहा था। लोग किसानी छोड़ रहे थे। इसे देखते हुए हमने सरकार बनते ही दो घंटे में किसानो का क़र्ज़ा माफ़ किया। खेती किसानी को मजबूत बनाने न्याय योजनाओं की शुरूआत की। उन्होंने इस अवसर पर गनियारी को नगर पंचायत बनाने, ग्राम संकरीभांटा में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराने के साथ बेलपान मंदिर व मेला स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने सहित कई घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आगे कहा कि किसानों की मेहनत और उनके सहयोग से राज्य में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी में अब तक हमने 100 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी कर ली है। किसानों की संख्या और जमीन का रकबा दोनों में वृृद्धि हुई है। धान का उत्पादन भी बढ़ा है।

l

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने शुरू की गई योजनाओं और किसान हितैषी फैसलों से किसानों को ताक़त मिल रही है, किसानों की ताक़त बढ़ने से खेती लाभदायक हुई है। छत्तीसगढ़ में हमारे अन्नदाता बहुत प्रसन्न हैं, फसल भी बहुत अच्छी हो रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को सीधा फायदा मिल रहा है। सरकार द्वारा मोटे अनाज को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कोदो बोने वाले किसानों को भी इनपुट सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बेलपान के नर्मदा कुंड में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। उनके ग्राम बेलपान पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ, गुलदस्ता और सूत धागा की माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान संसदीय सचिव और तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments