Sunday, November 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़तेलीबांधा इलाके में पकड़ाये आठ सटोरिये,आईपीएल पर लगा रहे थें दांव

तेलीबांधा इलाके में पकड़ाये आठ सटोरिये,आईपीएल पर लगा रहे थें दांव

रायपुर। आईपीएल क्रिकेट के साथ सट्टा लगाने वाले जमकर काला पीला करने में लगे हुए हैं। हालांकि आईपीएल सट्टा खिलाने और खेलने वालों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को रायपुर पुलिस ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र से सट्टा संचालित करने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सट्टा संचालित करते आठ सटोरिये को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 15 नग मोबाइल फोन, 01 नग लैपटाप, 13 नग अलग-अलग बैंक का एटीएम कार्ड, नगदी 5500 रुपये, एक वाईफाई एवं करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जब्त किया है। वहीं जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रूपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गली नं सात स्थित एक मकान में क्रिकेट सट्टा का खेल चल रहा था। जिसकी जानकारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम को मिली। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मनोज ध्रुव द्वारा प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सटोरियों को रंगे हाथ पकडऩे के लिए निर्देश दिये गये। टीम द्वारा मुखबीर के बताये उक्त स्थान स्थित मकान में जाकर रेड की कार्रवाई की गई। इस दौरान मकान के अंदर कमरे में आठ व्यक्ति उपस्थित थे, जिनसे पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम सूरज नागदेव, शेख नईम, कृष्णा पोपतानी, राहुल होलानी, लोकेश मेश्राम, वीरेन्द्र कुमार सारथी, अमित भट्ट एवं सूरज मिश्रा बताया गया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आईपीएल के बीते मैचों में लाईन लेकर आनलाइन सट्टा संचालन करने के साथ ही आज 7 अप्रैल को आयोजित होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालन करने की तैयारी करना बताया। जिस पर सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 नग मोबाइल फोन, 1 नग लैपटाप, 13 नग अलग-अलग बैंक का एटीएम कार्ड, नगदी 5500 रुपये, 1 वाई-फाई जुमला कीमती लगभग 2 लाख 20 हजार रूपये तथा करोड़ों रूपये के क्रिकेट के सट्टा का हिसाब किताब जब्त किया गया सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 227/23 धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments